ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक की मांग, बोर्ड परीक्षा को बचे गिनती के दिन

धमतरी,16 फरवरी (वेदांत समाचार)। कक्षा 10 वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो मार्च से प्रारंभ होने वाली है, लेकिन शहर और ग्रामीण में ध्वनि विस्तारक यंत्र व बाजा देर तक बजाया जा रहा हैं, जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, धमतरी ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

अभाविप धमतरी के नगर मंत्री सुभाष यादव ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होने जा रही है लेकिन देर रात तक शोर होते रहता है, जिनकी वजह से विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में बहुत परेशानी आ रही है। पहले ही कोविड के चलते ठीक से पढ़ाई नहीं हो पाई है, और अब जो समय मिला है उसमें विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं, किंतु देर रात तक ध्वनि यंत्रों पर नियंत्रक न लगने पर हज़ारों छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन कोलाहल अधिनियम के तहत तत्काल ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से नगर मंत्री सुभाष यादव, विभाग छात्रा प्रमुख रुपाली सोनी, पूजा यादव, प्रकाश राजपूत, वंदना कोसरिया, दुर्गेश सिन्हा, ज्योति सोनी, मुस्कान नामदेव, भरत पांडे, विभाग छात्रा प्रमुख रूपाली सोनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूजा यादव, प्रकाश राजपूत, वन्दना कोसारिया, दुर्गेश सिन्हा, ज्योति सोनी, मुस्कान नामदेव, भरत पांडे शामिल हैं।