भाई सुरजीत की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस ने कहा- दीप की कार से मिली है शराब की बोतल

फेमस पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu accident case) की मंगलवार रात एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौत हो गई थी.जिसके बाद उनके भाई सुरजीत की शिकायत पर सोनीपत पुलिस (Sonipat Police) ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए कहा है कि यह लापरवाही से वाहन चलाने का मामला है. सोनीपत एसपी राहुल शर्मा ने कहा पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. चालक की पहचान भी कर ली गई है.एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम ट्रक ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई हैं.

साथ ही एसपी ने बताया कि टीम को दीप सिद्धू की कार से पी गई शराब की बोतल भी मिली है. उन्होंने कहा कि विसरा सैंपल इकठ्ठा कर एफएसएल रिपोर्ट के विश्लेषण के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पुलिस ने ट्रक ड्राइवर पर IPC की धारा 279 (रैश ड्राइविंग) और 304A (लापरवाही से मौत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

दीप का जन्म पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ था

पंजाब के मुक्तसर जिले में अप्रैल 1984 में जन्मे संदीप उर्फ दीप सिद्धू के करियर की शुरुआत मॉडलिंग से हुई थी. दीप सिद्धू ने लॉ की पढ़ाई की थी. वह किंगफिशर मॉडल हंट के विजेता रहे थे. मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में मिस्टर पर्सनालिटी का खिताब भी जीता था. 2015 में उनकी पहली पंजाबी फिल्म ‘रमता जोगी’ रिलीज हुई थी. हालांकि दीप सिद्धू 2018 में आई फिल्म ‘जोरा दास नंबरिया’ से मशहूर हुए, जिसमें उनका किरदार गैंगस्टर का था.