राजनांदगांव,15 फरवरी (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह अपने कार्यालय के साथ-साथ जिले के समस्त थानों के भ्रमण के दौरान कार्यालय के समस्त शाखा एवं थानों के रिकॉर्ड रूम वह दस्तावेजों को चेक किया जिसमें पाया कि वर्ष 2013 के पश्चात नष्टीकरण की कार्यवाही नहीं की गई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय वह समस्त थाना के पुराने रिकॉर्ड अभिलेख जो नष्ट करने योग्य थे नियमानुसार नष्टीकरण की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के शाखा- (01) सत्यापन शाखा, (02) डीसीआरबी शाखा, (03) कन्टीनजेंसी शाखा, (04) एसआरसी शाखा, (05) फण्ड शाखा, (06) रिकार्ड शाखा, (07) स्टेनों शाखा, (08) रिडर -01 शाखा, (09) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंरगगढ रीडर -3 के (10) ओ.एम. शाखा (11) शिकायत शाखा (12) कंटीन्जेंसीज शाखा (13) वेतन शाखा के समयावधि पूर्ण होने वाले दस्तावेजो का नष्टीकरण रक्षित केंद्र राजनांदगांव में नष्टीकरण कार्यवाही उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्लयू) रक्षित निरीक्षक, मुख्य लिपिक एवं शाखा प्रभारियों की उपस्थिति में किया गया।
इसी प्रकार डोंगरगढ़ डिवीजन, अंबागढ़़चौकी डिवीजन, एवं खैरागढ़ डिवीजन, के समस्त थानों के नष्टीकरण योग्य दस्तावेजों /अभिलेखों का नियमानुसार नष्टीकरण कारवाही क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के समक्ष संपन्न हुआ है । मानपुर गंडई एवं राजनांदगांव डिवीजन मैं नष्टीकरण कारवाही जारी है।
इसी प्रकार थानों में जप्त शराब वह मादक पदार्थ गांजा के नष्टीकरण की कार्यवाही भी आगे विधिवत की जावेगी।
[metaslider id="347522"]