सूरजपुर 15 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ शासन के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने ग्राम जयनगर, कुंज नगर और कुरुवा में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर तक पहुंचाए जा रहे नल जल के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों के घरों तक जल पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो अधिकारियों को निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
अपर मुख्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से बात की और नल जल की सुविधा का लाभ लेने के साथ उसकी देखभाल की जिम्मेदारी लेने की समझाईश दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायतों में ग्रामसभा आयोजित करायें जिसमें नल जल के सदुपयोग और उसके देख-भाल के बारे में जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि घर के सामने लगाए जा रहे टेप नल की सुरक्षा की सामूहिक जिम्मेदारी ग्रामीणों को दें। उन्होंने पंचायत सचिव को ग्रामीणों से नल टेप को सुरक्षित रखते हुए पानी की उपलब्धता बनी रहे और अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें। लोगों को जागरूक करने निर्देशित किया।
[metaslider id="347522"]