5000mAh की बैटरी के साथ लेनोवो ने लॉन्च किया नया फोन, 12000 रुपये से कम है कीमत

भारतीय मोबाइल बाजार में लेनोवो ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसका नाम लेनोवो K14 प्लस (Lenovo K14 Plus) है. यह 12 हजार रुपये से कम में फोन (Under Rs 12000 phone ) पेश किया गया है. इस मोबाइल (Mobile) को अभी रूस में लॉन्च किया गया है. इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है, जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग में मदद करता है. इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है.

लेनोवो K14 प्लस की कीमत बात करें तो इसे RUB 11490 (करीब 11400 रुपये) में लॉन्च किया गया है. इस कीमत में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है. लेनोवो का यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Beige और Black में आया है. आइए जानते हैं इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन.

Lenovo K14 Plus के स्पेसिफिकेशन

लेनोवो का यह स्मार्टफोन मोटो ई40 का रिब्रांडेड वर्जन है और दोनों ही मोबाइल फोन में एक ही जैसी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. ऐसे में लेनोवो के इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. इस आईपीएस पैनल में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है.बताते चलें कि मोटो ई40 को भारत में बीते साल अक्टूबर में पेश किया जा चुका है. भारत में इस मोबाइल फोन का मुकाबला रेडमी, रियलमी, इनफिनिक्स और सैमसंग जैसे ब्रांड से होगा. मोटोराला का स्वामित्व लेनोवो के पास है.

Lenovo K14 Plus का प्रोसेसर
Lenovo K14 Plus में यूनिसोक टी700 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो माली जी 52 जीपीयू पर काम करता है. इस फोन में 4जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. इसमें एसडी कार्ड को भी लगाया जा सकता है.

Lenovo K14 Plus का कैमरा सेटअप
Lenovo K14 Plus के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो f/1.79 अपर्चर के साथ आता है. इसमें अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं, जो मैक्रो और अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है. साथ ही लेनोवो के इस फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉलिंग के भी काम आता है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]