विधायक छन्नी साहू के साथ हो रहे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कर षड़यंत्रकारियों से खिलाक के लिए साहू समाज एकजुट

राजनांदगाव। साहू समाज के लोगो के द्वारा पुलिस अधीक्षक राजनांदगाव को एक पत्र के माध्यम से साहू समाज ने आवेदन दिया आवेदन दिया गया , और इसी करणी में साहू समाज के लोगों में एक उमीद था कहि न कही प्रदेश के गृह मंत्री सहयोग करें पर कही कोई सहयोग नही मिल पाया । जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के महिला विधायक श्रीमति छन्नी चंदू साहू के साथ हो रहे राजनीति से प्रेरित घटनाकम से साहू समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। साहू समाज जिला राजनांदगाव उक्त घटना से संबधित निम्न माग करता है। उन रेत माफियाओं और उनसे संलग्न लोगों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्यवाही की जाए जो अपने अवैध व्यवसाय के पर्दाफाश होने के डर से श्रीमति छली साहू के पति चदू साहू के उपर कार्यवाही के लिए पड्यंत्र रचा है।

विधायक श्रीमति छन्नी चंदू साहू के पति के उपर गिना जाच पड़ताल के एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ की गई कार्यवाही को वापस लिया जाए। विधायक श्रीमति छनी चदू साहू द्वारा रेत माफियाओं से जान को खतरा बताया है, उसके बावजूद सुरक्षाकर्मियों को वापस कर पुलिस प्रशासन के सामने स्कूटी से निकल जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं करना चिंता जनक है। महिला विधायक को पूर्ण शीव सुरक्षा प्रदान किया जाए, अन्यथा शासन प्रशासन किसी भी अनहोनी के लिए जिम्मेदार होंगे। उपरोक्त मांग पर शासन प्रशासन से गंभीरता पूर्वक विचार कर कार्यवाही करने का आग्रह करता है, अन्यथा शासन प्रशासन को समाज व आमजूनों के भारी आकोश का सामना करना पड़ सकता है।