‘वो औरतें कुछ गलत नहीं कर रहीं, मेरे साथ होता तो..’ अपने कपड़ों पर ट्रोल होने वालीं उर्फी जावेद ने हिजाब पर कही अपने दिल की बात

बीते दिनों कर्नाटक (Karnataka) में हुए हिजाब विवाद (Hijab Controversy) को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई. ऐसे में बड़े-बड़े नाम इस मामले पर अपनी राय रखते दिखे. हिजाब कॉन्ट्रोवर्सी पर अब उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने भी अपनी राय रखी है. अपने कपड़ों को लेकर अकसर ट्रोल होने वालीं उर्फी का मामले पर कहना है कि ‘ये महिलाओं की चॉइस है कि वह किस कपड़े को पहन कर ज्यादा इंपॉवर फील करती हैं. वह महिलाएं कुछ गलत नहीं कर रही हैं.’ आजतक डॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, उर्फी जावेद का कहना है कि ‘महिलाएं जो चाहें पहन सकती हैं. हम इस आधार पर किसी के लिए सोच नहीं बना सकते. इस आधार पर हम किसी की शिक्षा का अनुमान नहीं लगा सकते.’

उन्होंने आगे कहा- ‘मुझे लगता है कि स्कूल का एक कायदा है. हमारे देश में रिलीजन बहुत ही सेंसिटिव टॉपिक रहा है. मेरा मानना है कि फ्रीडम सबके लिए है, सबको तय करने का हक है कि उन्हें क्या पहनना है. वह लड़कियां भी हिजाब पहन कर कुछ गलत नहीं कर रही हैं. अगर उन महिलाओं को लगता है कि खुद को ढक कर वह इंपॉवर महसूस करती हैं तो उसमें क्या बुरा है?’

उन्होंने आगे सवाल खड़ा करते हुए कहा- ‘पर्दा करना लोग अजीब क्यों मानते हैं? नीची नजरों से क्यों देखते हैं? इसे थोपा नहीं जा रहा है, ये उनकी चॉइस का मामला है. मेरी मां हिजाब नहीं पहनती थीं, लेकिन मेरी नानी पहनती हैं. मेरे बाकी रिश्तेदार भी पहनते हैं. पर ये उनकी चॉइस है. बेटी बढ़ाओ, बेटी पढ़ाओ कितना जोरों पर चल रहा है. ऐसे में आप इस आधार पर किसी बेटी को वो करने से नहीं रोक सकते जो वो करना चाहती है.’

बता दें, उर्फी टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में नजर आ चुकी हैं. कुछ वक्त पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था, जिसमें  उर्फी ट्रोल्स को अपना रिएक्शन देती नजर आ रही थीं, एक्ट्रेस अकसर अपने पहनावे को लेकर ट्रोल हो जाती हैं. ऐसे में उर्फी ने कहा था कि वह ऐसे लोगों को तवज्जो नहीं देतीं, जो उनकी लाइफ में जरूरी नहीं हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]