IPL 2022 Auction: वो खिलाड़ी जिनकी घट गई डिमांड, कभी मोटा पैसा लेकर बनाए थे रिकॉर्ड अब मामूली रकम में बिके

आईपीएल 2022 ऑक्शन (IPL 2022 Auction) में कई खिलाड़ियों की लॉटरी लगी और उन पर मोटा पैसा बरसा. लेकिन ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिनकी सैलरी में कटौती हो गई और आईपीएल 2021 की तुलना में उन्हें इस बार कम पैसा मिला है. इनमें दो नाम सबसे प्रमुख रहे. ये हैं जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) और कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) इन दोनों खिलाड़ियों को पिछले ऑक्शन में काफी पैसे मिले थे मगर इस बार टीमों ने पहले की तरह इन पर पैसे नहीं खर्चे. आईपीएल 2022 ऑक्शन में जयदेव उनादकट 1.30 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने. वहीं गौतम केवल 90 लाख रुपये में लखनऊ सुपरजाएंट्स में शामिल हुए.

बाएं हाथ के पेसर जयदेव उनादकट को आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के लिए अच्छे प्रदर्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2018 ऑक्शन में 11.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि में खरीदा था. फिर रिलीज किया लेकिन फिर से साढ़े आठ करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ लिया था. 2020 में रॉयल्स ने उनादकट को रिलीज करने के बाद केवल तीन करोड़ में अपने साथ ले लिया. हालांकि वे राजस्थान के लिए कुछ खास नहीं कर सके. इस बार भी उनादकट आईपीएल ऑक्शन में गए. यहां पर चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस ने उन पर दांव लगाया. मगर आखिर में मुंबई ने 1.30 करोड़ रुपये देकर उनादकट को ले लिया. उनादकट घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं.

गौतम 9 करोड़ से 90 लाख पर आए

के गौतम के साथ भी ऐसा ही हुआ. उन्हें आईपीएल 2021 से पहले चेन्नई ने नौ करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा था. तब वे सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बने थे. इस बार उनके लिए किसी ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई. सीएसके ने तो बोली भी नहीं लगाई. नतीजा हुआ कि लखनऊ ने 90 लाख रुपये की सामान्य कीमत पर कर्नाटक के इस ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल कर लिया. 33 साल के इस खिलाड़ी की बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी. उन्होंने साल 2021 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था.

कमिंस-वॉर्नर और मनीष पांडे को भी घाटा

आईपीएल 2022 ऑक्शन के पहले मनीष पांडे, पैट कमिंस और डेविड वॉर्नर भी ऐसे खिलाड़ियों में रहे जिनकी सैलरी में कटौती देखने को मिली. मनीष पांडे लखनऊ टीम में शामिल हुए. उनके लिए 4.60 करोड़ रुपये खर्च हुए. पिछले सीजन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद से 11 करोड़ रुपये मिल रहे थे. वहीं वॉर्नर को पिछले सीजन में साढ़े 12 करोड़ रुपये मिले थे इस बार उन पर 6.25 करोड़ रुपये का दांव लगा. वे दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने. इसी तरह पैट कमिंस जो कोलकाता से साढ़े 15 करोड़ रुपये ले रहे थे. इस बार केकेआर ने उन्हें 7.25 करोड़ रुपये में ही अपने साथ ले लिया.