अटलांटिक महासागर में लापता केरल के 28 वर्षीय युवक का नहीं चला पता, अपनी मां से किया था लौटने का वादा, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) में लापता हुए केरल (Kerala) के 28 वर्षीय युवक के संबंध में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. अफ्रीका से संयुक्त राज्य अमेरिका जा रही कार्गो शिप (Cargo Ship) का एक स्टाफ जनरल स्टीवर्ड जस्टिन कुरुविला (Justin Kuruvilla) पिछले कुछ दिनों से लापता है. जहाज के अधिकारियों ने परिवार को जानकारी दी कि उन्होंने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन जस्टिन को नहीं खोजा जा सका. लापता शख्स के भाई स्टेफिन के मुताबिक, उन्हें शिप से फोन आया कि उनके भाई के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

जहाज पर मौजूद अधिकारियों ने स्टेफिन को बताया कि जस्टिन 8 फरवरी की शाम 5 बजे से लापता है. स्टेफिन जो खुद भी जहाज पर जनरल स्टीवर्ड के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया, ‘मुझे बताया गया कि जस्टिन 8 फरवरी को ड्यूटी के बीच होने वाले ब्रेक के बाद अपने कमरे में चले गए और वापस नहीं आए. करीब शाम 4 बजे जब अधिकारी ने उन्हें देखा तो जस्टिन की तबीयत ठीक नहीं लग रही थी. उन्हें काफी बुखार था. जिसके बाद अधिकारी ने उनसे कहा कि वो फ्रेश होकर ड्यूटी पर आएं. हालांकि इसके बाद वो (जस्टिन) कहीं नजर नहीं आए.’

6 फरवरी को आखिरी बार किया था फोन

उनकी बहन ने बताया, ‘जहाज 31 जनवरी को डरबन (Durban) से रवाना हुआ था. वो हमें रोज फोन करता था, लेकिन आखिरी कॉल एक हफ्ते पहले की थी. उस दिन के बाद से उसने हमारे कॉल का जवाब देना बंद कर दिया.’ स्टेफिन के मुताबिक, जस्टिन ने 6 फरवरी को आखिरी बार घर पर फोन किया था और घरवालों से बातचीत की थी. हालांकि इसके बाद उन्होंने किसी कॉल का जवाब नहीं दिया. जबकि शिप उस दौरान डरबन, दक्षिण अफ्रीका से बेयोन (USA) के रास्ते में था. जहाज 31 जनवरी को डरबन से रवाना हुआ था और 23 फरवरी को बेयोन पहुंचने वाला था.

अपनी मां से किया था केरल लौटने का वादा

परिवार ने चिंगवनम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और मुख्यमंत्री, स्थानीय सांसद और विधायक नोरका को पत्र लिखा है. सहकारिता मंत्री वीएन वसावन ने शुक्रवार को परिवार से मुलाकात की और सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. जस्टिन के परिवार में मां कुंजुनजम्मा, भाई स्टेफिन और बहन सिखा हैं, जो लगातार उनकी अच्छी खबर मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं. जस्टिन की मां ने कहा, ‘मेरा बेटा पिछले छह साल से जहाज पर काम कर रहा है. जब उसने आखिरी बार हमसे फोन पर बात की थी, उस समय वह बहुत खुश लग रहा था.’ जस्टिन के भाई स्टेफिन की शादी तीन हफ्ते पहले हुई है. लेकिन जस्टिन इसमें शामिल नहीं हो सके. हालांकि, उन्होंने अपनी मां से कहा था कि जैसे ही जहाज अमेरिका पहुंचेगा, वह कुरिची (केरल) की यात्रा करेंगे.’