दुर्ग पुलिस का फरार वारण्टियों के विरूद्ध चलाया गया विशेष अभियान, 51 स्थाई वारण्टियों को किया गया गिरफ्तार

दुर्ग, 13 फरवरी (वेदांत समाचार)। उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग बी.एन. मीणा व्दारा दिनांक 12-02.2022 को पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को स्थाई वारण्टों की तामीली के निर्देश दिये गये थे, जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, संजय कुमार ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, अनंत कुमार के पर्यवेक्षण एवं समस्त नगर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में थाना / चौकी प्रभारियों व्दारा अपने थाना / चौकी के बल के साथ स्थाई वारण्टों की तामीली हेतु फरार वारण्टियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया । अभियान कार्यवाही के अन्तर्गत थाना दुर्ग 4, पद्मनाभपुर से 3 थाना मोहन नगर से 7, थाना पुरानी भिलाई से 7, थाना कुम्हारी से 1, थाना नेवई से 3 थाना सुपेला, जामुल, छावनी से 4-4 थाना खुर्सीपार से 8, थाना अमलेश्वर एवं उतई से 2-2 तथा चौकी स्मृतिनगर से 2 तथा अन्य थानों से कार्यवाही की गयी । विभिन्न अपराधों के कुल 51 स्थाई वारण्टियों को 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया जाकर लंबित स्थाई वारण्ट की तामीली की जाकर गिरफ्तार आरोपियों को संबंधित न्यायालय में पेश किया गया ।

अभियान कार्यवाही के तहत थाना दुर्ग में वर्ष 2001 में दर्ज अपराध के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी एवं अन्य कई पुराने स्थाई वारण्ट को अभियान के तहत तामीली किया गया है। जिला दुर्ग में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देशानुसार जिले में राजपत्रित अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम व्दारा वारण्टियों के खिलाफ विशेष अभियान जारी रहेगा

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]