यातायात पुलिस कोण्डागांव के द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए चलाया जा रहा है, जागरूकता अभियान

0 साप्ताहिक बाजार एवं नेशनल हाईवे क्रमांक 30 में चलाया गया जागरूकता अभियान।

कोण्ड़ागांव,13 फरवरी (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के आदेश से एवं एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा के निर्देशन व डीएसपी यातायात भुवनेश्वरी पैकरा के पर्यवेक्षण में नेशनल हाईवे क्रमांक 30 एवं अन्य सड़क में दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास के तहत कोण्ड़ागांव के साप्ताहिक बाजार में आये ग्रामीणों एवं नेशनल हाईवें 30 में आने जाने वालों को यातायात नियमों के बारे निम्न जानकारी दिया गया (1) तीव्र गति से वाहन न चलाये (2) हेलमेट लगाकर वाहन चलाये (3) सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाये (4) नशे की हालत में वाहन न चलाये(5) यातायात नियमों का उल्लघंन न करें(6) वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग न करें (7) यातायात सांकेतिक चिन्हों के बारे में जानकारी (8) सड़क दुर्घटना में हुई मौतों के बारे में जानकारी (9) सड़क की पहचान (10)नाबालिक बच्चे वाहन न चलाये (11)मो0सा0 में तीन सवारी न बैठे आदि के बारे में जानकारी दिया गया।

तथा वाहन चलाते समय- आर सी, ड्रायविंग लायसेंस, वाहन का बीमा, परमिट आदि संबंधित सभी दस्तावेज अपने साथ रखने के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देकर जागरूक किया गया उक्त जागरूकता अभियान में यातायात प्रभारी निरीक्षक रोहित कुमार बंजारे एवं कर्मचारी आरक्षक विकास पाण्डे, राजेन्द मरकाम, रोहित कुमार खेलवारे,मालेश मरकाम, सुकमती मरकाम, कौशिल्य भोयर, उपस्थित रहे। यातायात शाखा के द्वारा आगे भी लगातार जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]