कोरबा जिले में संचालित सभी अस्पतालों के लाइसेंसों की होगी जांच, अवैध या बिना लाइसेंस के अस्पताल संचालन पर होगी कड़ी कार्रवाई : कलेक्टर श्रीमती रानू साहू

कोरबा 12 फरवरी (वेदांत समाचार)। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने पहाड़ी कोरवा महिला की मौत पर सख्त रुख अपनाते हुए जिले के सभी  अस्पतालों के लाइसेंसो के जांच करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा  कि जिले में संचालित सभी अस्पतालों के अस्पताल संचालन के लिए जरूरी लाइसेंस आदि की जांच की जाएगी। साथ ही बिना लाइसेंस और अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा कि जिले में संचालित सभी अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए जरूरी संसाधनों और वैध लाइसेंसों की जांच की जाएगी। शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार अस्पताल संचालन नहीं पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी