Shikhar Dhawan, IPL 2022 Auction: शिखर धवन को मिली मोटी रकम, पंजाब किंग्स ने खरीदा

IPL 2022 में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पंजाब किंग्स के लिए खेलते दिखेंगे. बाएं हाथ के भारतीय ओपनर का नाम नीलामी में सबसे पहले वाली लिस्ट यानी मार्की खिलाड़ियों में पुकारा गया. धवन को 8.25 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खुद से जोड़ा है. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) में शिखर धवन की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी, जिससे उन्हें कहीं ज्यादा रकम नीलामी में मिली. शिखर धवन का जिस तरह से हालिया प्रदर्शन रहा है, उन्हें नीलामी में इतनी मोटी रकम मिलने की उम्मीद पहले से की जा रही थी.

IPL 2021 में थे दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा

शिखर धवन को IPL 2018 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर 5.2 करोड़ रुपये में खुद से जोड़ा था. लेकिन, 2019 के ऑक्शन में ट्रेड के जरिए वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने और तब से 2021 तक वो दिल्ली के लिए ही खेले.

पिछले दो IPL सीजन में धवन का रहा है जलवा

प्रदर्शन के हिसाब से IPL के दो पिछले सीजन शिखर धवन के लिए कमाल के रहे हैं. उन्होंने IPL 2020 और IPL 2021 दोनों में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. साल 2020 वाले सीजन में तो वो बैक टू बैक दो शतक जड़ने वाले IPL इतिहास के पहले खिलाड़ी भी बने. उसी दौरान उन्होंने लीग में अपने 5000 रन भी पूरे किए थे. शिखर धवन IPL 2020 में तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे. वहीं IPL 2021 में 587 रन बनाकर वो सीजन के चौथे टॉप स्कोरर रहे.