MI IPL Auction 2022: पांच बार खिताब जीतने वाली मुंबई ने बहाए करोड़ों, इन खिलाड़ियों पर लगाई बोली

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम लीग की सबसे कामयाब टीम है. उसने अब तक सबसे ज्यादा पांच बार खिताब अपने नाम किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस बार छठी बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. टीम ने अपने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), कायरन पोलार्ड और तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया है. टीम ने अपने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को भी रिलीज कर दिया गया है.  हार्दिक ने मुंबई के साथ 2015, 2017, 2019, 2020 में आईपीएल खिताब जीता. अब वह अहमदाबाद की टीम के कप्तान है.

मुंबई इंडियंस ने 42 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उनके पास 48 करोड़ रुपये की राशि बची है. अब उसके पास मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों की नीलामी के लिए 48 करोड़ की राशि बची है. रोहित शर्मा के लिए मुंबई ने 16 करोड़, बुमराह के लिए 12 करोड़, सूर्यकुमार यादव के लिए 8 करोड़ और पोलार्ड के लिए 6 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि खर्च कर दी है.

रिटेन किए गए खिलाड़ी – रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड