रोम/नई दिल्ली12 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। इटली की राजधानी रोम में भारतीय दूतावास ने कहा कि भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के आधार पर अफगानिस्तान के अंदर खाद्यान्न वितरित करेंगे। यह समझौता अफगानिस्तान को चिकित्सा सहायता के अपने चौथे बैच के हिस्से के रूप में भारत द्वारा तीन टन दवाओं की आपूर्ति करने के कुछ दिनों बाद हुआ है।
विदेश मंत्रालय ने 11 फरवरी को दिये बयान में कहा है कि हमारी मानवीय सहायता के हिस्से के रूप में, भारत ने अफगानिस्तान को 3 टन आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं से युक्त चिकित्सा सहायता के चौथे बैच की आपूर्ति की है। सहायता में मिली जीवन रक्षक दवाओं को काबुल के इंदिरा गांधी अस्पताल को सौंप दिया गया।
मंत्रालय ने आगे कहा कि भारत सरकार मानवीय सहायता प्रदान करके अफगानिस्तान के कमजोर लोगों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इसमें यह भी कहा गया है कि भारत अफगान लोगों को दवाओं और खाद्यान्नों सहित मानवीय सहायता के और बैच प्रदान करेगा। कोविड-19 टीकों की 500,000 खुराक और 50,000 टन गेहूं भारत द्वारा अफगानिस्तान को आवंटित सबसे महत्वपूर्ण आपूर्ति है।
[metaslider id="347522"]