गरियाबंद पुलिस द्वारा बलवा ड्रील का किया गया अभ्यास, आगामी कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए बलवा ड्रील की जा रही तैयारी

गरियाबंद, 12 फरवरी (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक गरियाबंद जे.आर. ठाकुर के निर्देशन पर दिनांक 11.02.2022 को पुलिस लाईन गरियाबंद परेड ग्राउण्ड में पुलिस जवानों का जनरल परेड का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक गरियाबंद जे.आर.ठाकुर के द्वारा जवानों से जनरल सैल्यूट पश्चात जनरल परेड मे उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का वेशभूषा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान वेशभूषा उच्च कोटि का पाए जाने से अधिकारी/कर्मचारियों को इनाम दिया गया। इसके पश्चात पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के मंशानुरूप पुलिस अधीक्षक गरियाबंद जे.आर.ठाकुर के द्वारा पुलिस जवानों से आगामी कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए बलवा ड्रील का अभ्यास कराया गया अभ्यास दौरान पुलिस के जवानों को अलग अलग दायित्व की भूमिका निर्वहन किये जाने निर्देशित कर अभ्यास कराया गया जिसमें उपद्रव करने वाले बलवाईयों कानून व्यवस्था न तोडनें की समझाईश देते हुए, केन पार्टी, लाठी पार्टी, अश्रु गैस का प्रयोग किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक गरियाबंद जे.आर. ठाकुर के द्वारा बलवा ड्रील अभ्यास करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए और अच्छें से बलवा ड्रील का अभ्यास किये जाने की राय दिया गया। बलवा ड्रील अभ्यास के समापन पश्चात पुलिस अधीक्षक गरियाबंद जे.आर. ठाकुर के द्वारा परेड मे उपस्थित समस्त पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों का दरबार लिया गया जिसमें उपस्थित पुलिस के जवानों की समस्या की सुनवाई करते हुए तत्काल उनका निराकरण किया गया। बलवा ड्रील अभ्यास दौरान अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया, अति0 पुलिस अधीक्षक गरियाबंद चंद्रेश सिंह ठाकुर, एसडीएम विश्वदीप , उप पुलिस अधीक्षक निशा सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, थाना प्रभारी राजिम संतोष भुआर्य, उपनिरीक्षक ताराचंद रजत, उपनिरीक्षक भूषण चन्द्राकर, उपनिरीक्षक सुमन पोया, एवं अन्य सभी जिला पुलिस बल के जवान उपस्थित रहे।