UP Assembly Election: आज शाम को थम जाएगा दूसरे चरण का प्रचार, सभी पार्टियों ने झोंकी पूरी ताकत

उत्तर प्रदेश (UP Assembly Election) में पहले चरण के मतदान (Voting) के बाद अब सभी पार्टियों का फोकस दूसरे चरण (Second Phase) के मतदान पर है. इसके लिए सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. बीजेपी (BJP) दूसरे चरण के मतदान से पहले कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बीजेपी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi), गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सभी बड़े नेता जनता के बीच जा रहे हैं. वहीं गठबंधन के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) , जयंत चौधरी समेत सभी नेता जोर लगा रहे हैं. उत्तर प्रदेस में दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होना है. इसके लिए शनिवार यानी आज शाम को प्रचार थम जाएगा.

दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभाओं में मतदान होना है. इससे पहले शुक्रवार को सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, शाहजहांपुर और बदायू में पीएम भी राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं ने रैली की. जहां पीएम मोदी ने कासगंज के पटियाली में जनसभा की, वहीं अमित शाह बरेली में मौजूद थी. सीएम योगी ने कासगंज के साथ-साथ शाहजहांपुर औऱ बदायूं में भी जनसभाएं कीं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और अन्य नेता भी ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामपुर में चुनावी सभा की. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वर्चुअल रैली कर अपनी बात जनता के बीच रखी और उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे.

बीजेपी के पास नताओं की फौज, विपक्ष ने अकेले संभाला मौर्चा

चुनाव आयोग की पाबंदियों के बीच प्रमुख दलों में प्रचार में आगे निकलने की होड़ सी लगी हुई है. बीजेपी ने जहां प्रचार के लिए केंद्र औऱ प्रदेश के नेताओं की पूरी आर्मी लगा रखी है. वहीं समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अकेले प्रचार संभाल रखा है. जानकारी के अनुसार पोलिंग पार्टियां रविवार को रवाना की जाएंगी. जिन जिलों में चुनाव होने हैं, उसमें सहारनपुर, बिजनौर,मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बदायूं, बरेली औऱ शाहजहांपुर जिले शामिल हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 800 कंपनियां केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती की जाएगी.

आचार संहिता लागू होने के बाद 73 करोड़ से ज्यादा रुपए बरामद

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार आर्दश चुनाव संहिता लागू होने के बाद अब तक 73 करोड़ 42 लाख रुपए बरामद किए जा चुके हैं. इसी के साथ 39 करोड़ 58 लाख रुपए की अवैध शराब और 36 करोड़ 47 लाक रुपए के मदाक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं. आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक 1200 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]