कोरबा,11 फरवरी (वेदांत समाचार)।प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्री श्याम मित्र मंडल एवं श्री श्याम सखी मंडल कोरबा द्वारा श्री श्याम मंदिर कोरबा के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर श्री श्याम चरित्र पाठ का आयोजन श्री गणेश बंदना के साथ भव्य रूप से किया गया।जिसका प्रायोजक उषा नरेंद्र अग्रवाल जो कि (के-2 इनफोसिस) के संचालक हैं।इस श्री श्याम चरित्र पाठ के कथा गायन हेतु बनारस से पधारे मीनू दुबे जी एवं कथा के मर्मज्ञ से अवगत कराने शंकर मनहर के मधुर वाणी से श्री श्याम बाबा चरित्र का पाठ किया गया।इस पाठ के दौरान श्री श्याम बाबा के अनेकों भजन की गायन भी मीनू दुबे एवं शंकर मनहर जी द्वारा किया गया जिसमें श्री श्याम प्रेमियों ने श्री श्याम रस में डूब कर बहुत ही आनंदित के साथ झूम उठे।
मान्यता यह है कि कोरबा के श्री श्याम मंदिर में खाटू नरेश श्री श्याम जी का साक्षात दर्शन होता है और भक्तों का कष्ट क्षण भर में ही दूर हो जाता है। बता दें कि श्री श्याम मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर हर वर्ष बहुत ही धूमधाम से आयोजन किया जाता रहा है ।लेकिन पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते आयोजन नहीं हो पा रहा था।कोरोना संक्रमण के कमी होने के उपरांत यह पहला आयोजन है जिसमे भक्तो की खुशी उनकी तस्वीरों वयां करती है। श्री श्याम मित्र मंडल कोरबा द्वारा बनारस से शंकर मनहर का शाल,श्रीफल एवं श्री श्याम बाबा का दुपट्टा देकर स्वागत किया गया वहीं श्री श्याम सखी मंडल कोरबा द्वारा मीनू दुबे जी को श्रीफल एवं श्री श्याम बाबा का दुपट्टा देकर स्वागत किया गया।
[metaslider id="347522"]