क्या आप भी सोने के गहने बेचने का प्लान बना रहे हैं? तो पहले जाने लें नुकसान

मुंबई : भारत में सोने की चमक कभी फीकी नहीं पड़ती – यह भावना, निवेश और बीमा, सभी का एक मिश्रण है. 18 मार्च तक 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 9 हजार रुपए प्रति ग्राम थी. ऐसे में कई लोगों के दिमाग में कई तरह के सवाल चल रहें है. कई लोग नया और ट्रेंडी ज्वेलरी खरीदने के लिए पुराने गहने बेच देते हैं. तो कई सोच रहे हैं कि इसे अभी रख लेते हैं बाद में कीमत में अगर कुछ बदलाव होगा तब वो इसे बेचकर निकलेंगे. अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो उससे पहले कुछ लागतों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से समझाते हैं.

सोने की मांग में 18 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

सोने की लगातार बढ़ती कीमतों के बाद भी साल 2023-24 में सोने की मांग में 18 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई थी. इतना ही नहीं, आईसीआरए को यह उम्मीद है कि साल 2024-25 में घरेलू सोने के आभूषणों की खपत मूल्य के हिसाब से 14 से 18 प्रतिशत तक बढ़ेगी. भले सोना महंगा बना हुआ है, लेकिन इसे इन्फ्लेशन और करेंसी डिवोल्यूशन के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है. रेडसीर और पीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट के अनुसार भारत में अभी ज्वेलरी मार्केट लगभग 67 बिलीयन डॉलर का है. जो साल 2028 तक 115 से 125 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने की उम्मीद जताई जा रही है.

सोने को बेचने या एक्सचेंज करने में होने वाली कटौतियां

अगर आप सोने को बेच रहे हैं या एक्सचेंज कर रहे हैं तो उसके पहले आपको उन कटौतियों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. इसके कई नुकसान भी हो सकते हैं. जब भी आप सोना बेचने जाते हैं तो उसमें से केवल मेकिंग चार्ज ही नहीं बल्कि मार्केट प्राइस और जीएसटी भी साथ में काट लिया जाता है. जिसके कारण आपको नुकसान होता है.

गोल्ड एक्सचेंज करने पर कैसे होता है नुकसान

जब आप अपने पुराने गहनों को बेचकर नए गहने लेने जाते हैं तो पुराने गहनों की कीमत में से जीएसटी, मार्केट प्राइस कटौती और मेकिंग चार्ज आदि भी काट लिया जाता है. इसके बाद आप आपके ही द्वारा बेचे जा रहे सोने के गहने का दाम कम हो जाता है.

अगर आप इसके बदले में एक नया गहना खरीदते हैं तो आपको उसे नए गहने पर मेकिंग चार्जेस, जो 10 से 25 फीसदी हो सकता है और 3% जीएसटी का अलग से भुगतान करना होता है. अगर आप सोने में इन्वेस्ट करने का प्लान बना रहे हैं तो आप गहने के बजाय सोने के सिक्कों या फिर बार में निवेश कर सकते हैं. क्योंकि गहने में मिश्र धातु और निर्माण शुल्क लागू होता है.