6 विकासखण्डों में कोविड पॉजिटिविटी दर 4% से कम…जिला मजिस्ट्रेट ने दी स्कूल, आश्रम, छात्रावास खोलने की अनुमति

जांजगीर-चांपा, 10 फरवरी, (वेदांत समाचार)। जिला मजिस्ट्रेट जितेंद्र कुमार शुक्ला ने जिले के 06 विकासखण्डों में पॉजिटिविटी की दर 04 प्रतिशत से कम होने पर विकासखण्ड बलौदा, बम्हनीडीह, डभरा, नवागढ़, पामगढ़ और सक्ती के अंतर्गत समस्त स्कूल, छात्रावास / आश्रम शालाओं को गुरुवार 10 फरवरी से खोलने की अनुमति दी है।

    

जारी आदेश के अनुसार कोविड- 19 गाईडलाईन / प्रोटोकाल जैसे मास्क लगाना, सामाजिक दूरी बनाएं रखना एवं सैनेटाईजर के उपयोग आदि निर्देशों का पालन करना होगा। शेष आदेश पूर्ववत् यथावत् लागू रहेगा।

 

उल्लेखनीय है कि जिला मजिस्ट्रेट ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आमजनों की सुरक्षा के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया था। पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए 06 विकासखण्डों में पॉजिटिविटी की दर 04 प्रतिशत से कम होने पर विकासखण्ड बलौदा, बम्हनीडीह, डभरा, नवागढ़, पामगढ़ एवं सक्ती अंतर्गत समस्त स्कूल, छात्रावास / आश्रम शालाओं को गुरुवार 10 फरवरी से खोलने की अनुमति दी है।