प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को सहारनपुर (Saharanpur) में जनसभा (Public Meeting) को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि सहारनपुर क्षेत्र के लोगों ने ठान लिया है, जो यूपी को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा उसको ही वोट देंगे. जो यूपी को दंगा मुक्त रखेगा, उसे ही वोट देंगे. जो हमारी बहन-बेटियों को भय मुक्त रखेगा, हम उसे ही वोट देंगे. जो अपराधियों को जेल भेजेगा, हम उसे ही वोट देंगे. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने यूपी चुनावों के लिए अपना जो घोषणा पत्र जारी किया है, ये घोषणा पत्र लोक कल्याण का संकल्प पत्र है. डबल इंजन की सरकार जो काम कर रही है, उसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है.
पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों को पीएम आवास योजना के घर मिलते रहें, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है. गरीबों को अच्छे अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक के इलाज की मुफ्त सुविधा मिलती रहे, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि छोटे किसानों के खाते में पीएम किसान का पैसा सीधे उनके खाते में पहुंचता रहे, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है. गरीबों को इस महामारी के समय मुफ्त राशन मिलता रहे, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है.
सीएम योगी ने किया स्वागत
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adiyanath) ने ट्वीट कर कहा कि ऋद्धि-सिद्धि-समृद्धि से अपने आराधकों को परिपूर्ण करने वाली मां शाकुम्भरी देवी शक्तिपीठ की पावन स्थली जनपद सहारनपुर में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन. एक अन्य ट्वीट में सीएम योगी ने कहा कि मां कैला देवी के आशीर्वाद से अभिसिंचित धरा संभल की राष्ट्रप्रेमी जनता के मध्य आज उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. आप सभी से संवाद को उत्सुक हूं. जनता के आशीर्वाद से उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के संकल्प के साथ डबल इंजन की बीजेपी सरकार निरंतर कार्य कर रही है.
[metaslider id="347522"]