पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या करने वाले आरोपियों को 24 घण्टे के भीतर पुलिस ने किया गिरफतार

0 हत्या में शामिल 02 अपचारी बालक सहित कुल 04 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस चौकी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव ।

राजनांदगांव 10 फरवरी (वेदांत समाचार)। प्रकरण में प्रार्थी चैतराम खरे निवासी बाबुटोला वार्ड न0 01 राजनांदगांव ने रिपेर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.02.2022 के सुबह करीबन 04ः00 बजे ग्राम बाबुटोला के निवासी महेश गेडाम एवं अन्य आटो में बैठकर आये और उसे आग जलाने बोले, फिर तीनों बैठकर आग ताप रहे थें, तब महेश गेडाम बताया कि विजय खरे जबरन झगडा लडाई कर रहा था, हम सब मिलकर टीकम आटों दुकान में खूब पिटाई किये है, सुबह घासी अपने भाई मृतक विजय खरे को ढुंढ रहा था, जो अपने घर के पीछे जमीन में खुन से लथपथ पडा था, नाक से खून निकल रहा था जिसे पुलिस वाले मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव लेकर गये जिसे डॉक्टर द्वारा मृत्यु होना बताये, विजय खरे को महेश गेडाम एवं उनके साथियों द्वारा डण्डा व अन्य चीज से मारपीट कर चोट पहुचाकर हत्या किये है, प्रार्थी के रिपोर्ट पर पुलिस चौकी चिखली में अपराध क्र0 97/2022 धारा 302,34,201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


उक्त मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन पर अति0 पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन में निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा टीम गठित कर आरोपी पता तलाश हेतु प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में आरोपीगण की पतासाजी कर आरोपी महेश गेडाम एवं उनके तीन साथी जो हत्या कर आटो से भागने का प्रयास कर रहे थे जिन्हे ग्राम करेला ओपी मोहारा राजनांदगांव के पास घेराबंदी कर पकड़ कर अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर विजय खरे की हत्या करना एवं हत्या कर लाश उसके घर के पीछे छिपाना स्वीकार करने पर आरोपीगण 1. महेश गेडाम पिता मानिकराव गेडाम उम्र 37 साल, 02. तरूण बघेल पिता गोपाल राम बघेल उम्र 19 साल निवासी ग्राम बाबुटोला वार्ड न0 01 राजनांदगांव एवं अन्य 02 आरोपी विधि से संघर्षरत बालको को धारा सदर का अपराध घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपीगण को आज दिनांक 09.02.2022 को विधिवत गिरफ्तार किया गया।


उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह, उनि टोहन लाल साहू, उनि भोला सिंह, सउनि संतोष सिंह, सउनि नंदकुमार फरदिया, प्र0आर0 727, प्र0आर0 194 प्रियशील जागृत, आर0 1224 राजकुमार बंजारा, आर0 1439 गिरजाशंकर देवांगन, आर0 443 सूरज चंद्राकर, आर0 1253 नेमकरण जंघेल, म0आर0 970 सुल्ताना बेगम, म0आर0 282 कौशिल्या साहू, सायबर सेल से आरक्षक 1146 आदित्य सिंह एवं आरक्षक 947 हेमंत साहू , आर0 1244 जोगेश राठौर, आर0 1147 रंजीत चौरसिया, आर0 502 सुनील यादव, आर0 1008 प्रेम साहू, आर0 त्रिलोचन बेलदार का महत्वपूर्ण योगदान एवं सराहनीय भूमिका रहा है।

         

आरोपी :

  1. महेश गेडाम पिता मानिकराव गेडाम उम्र 37 साल निवासी ग्राम बाबुटोला वार्ड न0 01 राजनांदगांव (छ0ग0)
  2. तरूण बघेल पिता गोपाल राम बघेल उम्र 19 साल निवासी ग्राम बाबुटोला वार्ड न0 01 राजनांदगांव (छ0ग0)
    एवं – (02 आरोपी विधि से संघर्षरत बालक)
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]