एस पी खाण्डे, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी को विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग द्वारा मानद डॉक्टरेट की दी गई उपाधि


कोरबा पाली – एस पी खाण्डे, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, पशु चिकित्सालय पाली, जिला-कोरबा, को विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग के द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि तथा आजीवन विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग के सदस्यता से सम्मानित किया गया। यह सम्मान विश्व मानवाधिकार आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ तपन कुमार रावते, लोकसभा सदस्य व गोआ के पूर्व मुख्यमंत्री फ्रांसिस्को सरदीन्हा तथा विश्व मानवाधिकार आयोग के जरनल सचिव ब्रायन मवाले शेक व विश्व मानवाधिकार आयोग के विभिन्न देशों से आये सदस्यों व मेहमानों के समक्ष प्रदान किया गया। यह उपाधि भारत सरकार के विधि व न्याय मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है जो राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय स्तर पर मान्य है।
इस सम्मान से क्षेत्र के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों एवं जन मानस में खुशी की लहर है। डॉ एस पी खाण्डे विगत 15 वर्षो से ग्रामीण अंचलों में पशुओं की उपचार एवं उनके संवर्धन में अपना अतुलनीय योगदान देते आ रहे हैं।