Xiaomi के Redmi ब्रांड ने आज अपनी Redmi Note 11 सीरीज, रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो (redmi smart band pro) और एक रेडमी स्मार्ट टीवी X43 (redmi smart tv x43) लॉन्च किए हैं. Redmi Note 11S और Redmi Note 11 फोन को Amazon India, Mi.com और Mi Home Stores के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा. Redmi Note 11 की कीमत 13,499 रुपए से शुरू होती है, जबकि Redmi Note 11S की कीमत 15,999 रुपए से शुरू होती है. Redmi स्मार्ट बैंड प्रो की शुरुआती कीमत 3,499 रुपए है और Redmi TV की कीमत 28,999 रुपए है. Redmi Note 11S में पीछे की तरफ 108MP का कैमरा दिया गया है, जिसमें Samsung HM2 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है.
Xiaomi के अनुसार, यह बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस के साथ आता है. फोन का डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 Hz है और यह AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.
Redmi Note 11S में मिलता है 108MP कैमरा
Redmi Note 11S की भारत में कीमत
Redmi Note 11S के 6GB रैम+64GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपए से शुरू होगी, जबकि 6GB रैम+128GB वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपए होगी. 8GB रैम + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपए होगी. फोन की बिक्री 16 फरवरी से शुरू होगी. यह Amazon India, Mi.com और Mi Home स्टोर्स और अन्य ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Redmi Note 11 के स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 11 में पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ रियर कैमरा 50MP का है. फोन Redmi Note 11S की तरह ही MIUI 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलेगा. फोन में 5000 mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. आप सिर्फ एक घंटे में फुल चार्ज पा सकते हैं. Redmi Note 11 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर पर चलता है. यह 6nm प्रोसेस डिजाइन किया गया चिपसेट है. फोन Redmi Note 11S सीरीज में देखे गए रैम बूस्टर फीचर के साथ भी आता है.
Redmi Note 11 को व्हाइट, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. फोन में AMOLED डिस्प्ले के साथ-साथ 90 Hz रिफ्रेश रेट भी है.
Redmi Note 11 की कीमत
Redmi Note 11 के 4GB रैम + 64GB वेरिएंट के लिए 13,499 रुपए से शुरू होगा, जबकि 6GB रैम + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपए होगी. 6GB RAM+128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है. फोन की बिक्री 11 फरवरी को Amazon India, Mi.com और Mi Home और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी.
Redmi स्मार्ट बैंड प्रो हमेशा ऑन डिस्प्ले के साथ आती है और इसमें लगभग 110 वर्कआउट मोड, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, हार्ट-रेट मॉनिटरिंग, साथ ही ऐसे बैंड पर देखे जाने वाले दूसरे फिटनेस फीचर्स मिलते हैं. Xiaomi इसे ‘स्पोर्टवॉच’ कह रही है, हालांकि यह एक बैंड की तरह दिखती है. यह 110+ फिटनेस मोड को ट्रैक कर सकती है, यह 1.47-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है जो एक बैंड के लिए एक बड़ी स्क्रीन है. बैंड में एम्बिएंट लाइट सेंसर भी है. Xiaomi का कहना है कि बैंड की बैटरी लाइफ 14 दिनों की है.
रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो हुआ लॉन्च
Redmi स्मार्ट बैंड प्रो की कीमत 3,999 रुपए होगी. हालांकि, Xiaomi इसे भारत में 3,499 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया रहा है. बैंड की बिक्री 14 फरवरी, 2022 से दोपहर 12 बजे शुरू होगी. इसे Amazon, Mi.com, Mi Home और दूसरे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बेचा जाएगा.
Redmi Smart TVX
नया Redmi Smart TVX 43-इंच डिस्प्ले, 4K HDR और डॉल्बी विजन सपोर्ट और 30W स्पीकर्स के साथ पेश किया गया है. Redmi TV की कीमत 28,999 रुपए होगी. यह भी Redmi Note 11S की तरह 16 फरवरी को बिक्री के लिए जाएगा.
[metaslider id="347522"]