यूथ हॉस्टल एसोसिएशन कोरबा का ट्रेकिंग एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम चोरनई नदी में त्रिवेणी पॉइंट पर सफलतापूर्वक संपन्न

कोरबा, 7 फरवरी (वेदांत समाचार)। यूथ होस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया कोरबा इकाई द्वारा अपने सदस्यों  के लिए रविवार, 6 फरवरी 2022 को लेमरू-बालको मार्ग में  चोरनई नदी के  त्रिवेणी पॉइंट पर एक दिवसीय ट्रेकिंग और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।


कार्यक्रम का आयोजन चेयरमैन संदीप सेठ, अध्यक्ष सतीश शुक्ला और कोषाध्यक्ष डीबी सुब्बा के नेतृत्व में किया गया.
इस दौरान नदी में लगभग 4 km ट्रेक का किया गया जहाँ पानी अधिकतम 4 इंच से 1.5 फीट गहरा था। इसमे युवाओंने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और  प्रतिभागियों को अपने जीवन में समय के लिए इस प्रकार की ट्रेकिंग करने में बहुत खुशी हुई। कार्यक्रम में 65 प्रतिभागी उपस्थित थे। ट्रेकिंग के लिये जाने वाले दल को इकाई सचिव शैलेन्द्र नामदेव और श्याम केवट द्वारा प्रातःकाल  डॉ भीमराव आंबेडकर मैदान,निहारिका मार्ग के पास से रवाना किया गया।


कार्यक्रम में चालीस नये सदस्य सम्मिलित हुये । सुमन, पूनम, राजश्री, डॉ. हाशिम, राजेश, सीमा, शशि बाला, कुसुम लता, निशा, विकास, कल्पना, पूनम, रीना, नीलू, राहुल और मनोज ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में मदद की। ट्रेकिंग के पश्चात प्रमाण पत्र वितरण किया गया फिर अंत मे स्वच्छता कार्यक्रम  चलाया और स्थल में फैले प्लास्टिक और अन्य  कचरा इकट्ठा कर उसका सही तरीके से निस्तारण किया। कार्यक्रम के दौरान सुबह का नाश्ता , दोपहर का लजीज भोजन और शाम का नाश्ता व् चाय संस्था ने  कम शुल्क ले कर  नो प्रॉफिट के आधार पर कराया।