सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

रायपुर,7 फरवरी (वेदांत समाचार)। राजधानी के फाफाडीह चौक स्थित निजी होटल के सामने शनिवार को मुंगेली के कुछ युवकों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के मारपीट के मामले में गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है. मुंगेली के कुछ सामाजिक कार्यकर्ता गंज थाना पहुंचे और सामाजिक धाराओं के तहत कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस से मिले.

‘कार्रवाई नहीं हुई तो समाज के लोग करेंगे उग्र आंदोलन ‘

मुंगेली के सामाजिक कार्यकर्ता हीरा साइसेरा ने बताया कि शनिवार को हमारे कुछ युवा मुंगेली से मुंगेली के प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार से मिलने आए थे. जैसे ही वह बंगले से बाहर निकले तो उनकी गाड़ी थोड़ी दूर पर रखी हुई थी. इसी दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला फाफाडीह स्थित निजी होटल पहुंच रहा था. जिसमें बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. मुंगेली के युवक काले कपड़े पहने हुए थे. उन्हें काला कपड़ा पहने देख बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ गाली गलौज की और मारपीट करनी शुरू कर दी.

‘राजेश मूणत के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हमला’

सामाजिक कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि राजेश मूणत के नेतृत्व में ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुंगेली के युवकों पर हमला किया. सुधाकर द्विवेदी और राहुल राव के साथ दूसरे भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजेश मूणत के नेतृत्व में हमला किया. सोशल वर्कर्स का आरोप है कि ‘आवेदन देने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. आगे हम उग्र आंदोलन करेंगे’.

आरोपी बीजेपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग

प्रार्थी राजेश ने बताया कि ‘मुंगेली की समस्या लेकर वे प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार से मिलने आए हुए थे. इसी दौरान वहां पहुंचे बीजेपी के काफिले के कुछ कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया. वे कह रहे थे कि हम उन्हें काला झंड़ा दिखा रहे हैं. लेकिन हमारा काला झंडा दिखाने का कोई उद्देश्य नहीं था. हम अपने मंत्री से मिलने आए हुए थे. राजेश मूणत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमारे साथ गाली गलौज किया है और मारपीट की है. हम चाहते हैं कि सभी के खिलाफ जल्द से जल्द पुलिस कार्रवाई करें’.

सीएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि युवकों से मारपीट के मामले में कुछ संगठन के लोग थाने आए थे. पीड़ित लोगों में कुछ युवक एससी और एसटी के है. तो कुछ अन्य धारा बढ़ाने को लेकर हम से मांग की है. आवेदन दिया है. फिलहाल इस पर जांच की जा रही है. कागजी कार्रवाई के बाद इस पर आगे निर्णय लिया जाएगा’.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]