स्मार्ट सिटी के तहत सड़क के लिए चौपाटी को हटाया, नाली निर्माण शुरू

सागर 6 फरवरी (वेदांत समाचार)। स्मार्ट सिटी के तहत दीनदयाल चौराहे से तिली तिराहे तक बनने वाली सड़क में बाधा बनने वाली चौपाटी को रविवार को पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की टीम ने हटा दिया है। संजय ड्राइव के सामने यह चौपाटी निजी होटल के सामने संचालित होती थी। प्रशासन लगातार चौपाटी को हटाने की सूचना दे रहा था। इसके बाद रविवार को सुबह के समय एसडीएम अमन मिश्रा, सीएसपी रविंद्र दुबे, गोपालगंज टीआइ उपमा सिंह सहित नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा। यहां पहुंचने के बाद चौपाटी पर लगने वाले हाथ ठेलों को हटाया गया। इसके बाद खाली जमीन पर नाली निर्माण के लिए खोदाई की गई। एसडीएम श्री मिश्रा ने बताया कि चौपाटी पर आधा दर्जन के करीब दुकानें लगती थी। यहां से यह दुकानें हटाने को कई बार कहा गया, लेकिन गंभीरता न दिखाने के बाद इसे सख्ती के साथ हटा दिया गया।

मंदिर सहित मजार हटने बाकी

दीनदयाल चौराहे से तिली तिराहा तक 19.2 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण के लिए इससे पहले कई अतिक्रमण तोड़े गए हैं। इस सड़क के बीच अभी चार मंदिर व एक मजार भी आ रही है। इन मंदिर व मजार को हटाया जाना बाकी है। प्रशासन यह पहले ही तय कर चुका है कि मंदिरों को वृंदावन बाग मंदिर में शिफ्ट करेगा। वहीं मजार को पीली कोठी परिसर में शिफ्ट किया जाएगा। बस स्टैंड से लेकर डा. मौर्य तक यह मंदिर व मजार पड़ रहे हैं।

जिला अस्पताल के आगे पर्याप्त चौड़ाई

दीनदयाल से तिली तिराहे तक बनने वाली इस सड़क पर जिला अस्पताल के गेट से तिली तिराहा तक है पर्याप्त चौड़ाई है। स्मार्ट सिटी कंपनी के सूत्रों के अनुसार तिली तिराहा से जिला अस्पताल के पहले गेट तक सड़क के लिए और जगह की विशेष आवश्यकता नहीं है। इस सड़क की चौड़ाई पहले से ही 19 मीटर है। इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ जहां भी आवासीय या कारोबारी सेटअप हैं, वहां ड्रेनेज दिया जाएगा। स्मार्ट सिटी का मुख्य केंद्र बिंदु रुद्राक्ष पेट्रोल पंप से दीनदयाल चौराहा तक सड़क का चौड़ीकरण रहेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]