पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के लिए आखिरकार रविवार को कांग्रेस (Congress) ने अपने सीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लुधियाना में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर भरोसा जताते हुए उनके नाम का ऐलान किया. राहुल गांधी ने कहा कि चन्नी जी मुख्यमंत्री बने, उनमें अहंकार नहीं है, जनता के बीच जाते हैं. साथ ही पूछा कि क्या आपने कभी नरेंद्र मोदी को जनता के बीच जाते हुए देखा, सड़क पर किसी की मदद करते हुए देखा है? नहीं करेंगे क्योंकि वो प्रधानमंत्री नहीं राजा हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब के लोगों ने कहा कि गरीब घर का सीएम चाहिए, जो गरीबी को समझे, जो पंजाब को समझे, क्योंकि पंजाब को उस व्यक्ति की जरूरत है. राहुल गांधी ने कहा कि मुश्किल फैसला था, लेकिन पंजाब के लोगों और कार्यकर्ता ने इसे आसान बना दिया. वहीं नाम के ऐलान के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है. चन्नी ने कहा कि मुझे हिम्मत, मुझे पैसा, मुझे साथ पंजाब के लोगों और आप सबका चाहिए, तभी ये लड़ाई लड़ पाऊंगा. साथ ही चन्नी ने कहा कि कभी कोई गलत काम नहीं करूंगा. गलत पैसा घर नहीं आने दूंगा, सिर्फ ट्रांसपरेंसी रहेगी. पंजाब को सोना बना दूंगा. नवजोत सिंह सिद्धू का मॉडल पंजाब बनेगा, जो सिद्धू साहब करना चाहेंगे वो करेंगे. जाखड़ साहब की लीडरशिप पंजाब को आगे ले जाएगी, मैं सिर्फ माध्यम बनूंगा.
नाम के ऐलान से पहले राहुल गांधी ने कहा कि मैं 40 साल पहले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) से मिला था, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वो राहुल गांधी से मिले थे. मैं दून स्कूल में था, जहां वो क्रिकेट मैच खेलने आए थे. वहीं सीएम उम्मीदवार के नाम के ऐलान से पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैंने राहुल गांधी के फैसले को स्वीकार कर लिया है. अगर मुझे निर्णय लेने की शक्ति दी गई, तो मैं माफिया को खत्म कर दूंगा. लोगों के जीवन में सुधार करूंगा. सत्ता नहीं मिली तो आप जिसे भी सीएम बनाएं, उसके साथ मुस्कुराकर चलूंगा.
इतिहास में याद रखा जाएगा दलित व्यक्ति को सीएम बनाना- सुनील जाखड़
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि 13 साल बीजेपी ने मेरा सिर्फ प्रचार कराने में इस्तेमाल किया और कांग्रेस ने मुझे 4 साल में ही पंजाब का प्रधान बना दिया. राहुल जी आपका धन्यवाद, मुझे बस आपका प्यार चाहिए और कांग्रेस की मजबूती चाहिए. सुनील जाखड़ ने कहा कि राहुल गांधी ने एक दलित परिवार के व्यक्ति को सीएम बनाया, ये इतिहास में याद रखा जाएगा. जो कुछ भी फैसला लेंगे, मैं साथ हूं.
[metaslider id="347522"]