मुंबई में ट्रैफिक की वजह से होते हैं 3 फीसदी जोड़ियों में तलाक, अमृता फडणवीस के नए बयान से छिड़ा विवाद

मुंबई में ट्रैफिक जाम और सड़कों के गड्ढे वजह बन रहे हैं तलाक के. यहां तीन फीसदी शादीशुदा जोड़ियां इसी वजह से टूटी हैं. अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) के इस नए बयान से महाराष्ट्र में एक बार फिर कोहराम मच गया है. अमृता फडणवीस पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी हैं. वे अपने बयानों, ट्वीट और महाविकास आघाडी सरकार से जुड़े नेताओं पर टीका-टिप्पणियों से अक्सर चर्चा में रहा करती हैं. अमृता फडणवीस के ताजा बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुंबई की मेयर और शिवसेना नेता किशोरी पेडणेकर (Kishori Pednekar) ने कहा, ‘ अमृता फडणवीस का तर्क हास्यास्पद है. जब भी देखो, वे इस तरह की कुछ नई उटपटांग बातें सामने लाती रहती हैं. अब उनका यह अनूठा रिसर्च सामने आया है. मुंबईकरों को यह नहीं समझ आ रहा है कि उनके इस बयान पर हंसें या रोएं.’

अमृता फडणवीस शुक्रवार को प्रदेश-बीजेपी के जैन विभाग के ‘कैंसर मुक्त महाराष्ट्र अभियान’ का उद्घाटन करने पहुंची थीं. वहीं उन्होंने यह बयान दिया था. उनके इस बयान पर जब किशोरी पेडणेकर की प्रतिक्रिया आई तो उन्होंने भी पलटवार करते हुए उस सर्वे की डिटेल सामने रख दी, जिसके आधार पर उन्होंने विवाहित दंपत्तियों में तलाक की एक बड़ी वजह मुंबई का ट्रैफिक और सड़कों के गड्ढे बताए हैं. अमृता फडणवीस ने कहा, ‘ आपको पता होना चाहिए कि मैं सर्वे एजेंसी नहीं हूं. एक सर्वे एजेंसी से मुझे यह डेटा मिला है.’

अमृता फडणवीस ने किया मुंबई की मेयर के वार पर पलटवार

अमृता फडणवीस ने कहा, ‘सर्वे मंकी डॉट कॉम ने लोगों के बीच सैंपलिंग की थी. लोगों ने ही संबंधित एजेंसी को तलाक की वजहों को लेकर यह जानकारी दी है. इस सर्वे में यह खुलासा होता है कि 3 फीसदी जोड़ियों में तलाक की एक वजह मुंबई की ट्रैफिक और गड्ढे हैं. लोगों को घर पहुंचने में ट्रैफिक की वजह से तीन, चार, पांच घंटे लगते हैं. इस वजह से वे घर पर समय नहीं दे पाते हैं ‘

यह रहा अमृता फडणवीस का पूरा बयान

अमृता फडणवीस का पूरा बयान यह था, ‘ मैं फडणवीस की पत्नी हूं, यह आप भूल जाएं. मैं एक आम नागरिक की हैसियत से बोल रही हूं. मैं रोज एक आम महिला की तरह घर से बाहर निकलती हूं. मुझे भी ट्रैफिक और सड़कों के गड्ढों का सामना करना पड़ता है. ट्रैफिक की वजह से 3 फीसदी केसेस में तलाक की नौबत आती है क्योंकि लोग अपने परिवार को वक्त नहीं दे पाते. मुंबई में कई मुद्दे हैं. मेट्रो, सड़कें, राज्य परिवहन निगम के कर्मचारियों से जुड़े सवाल हैं. इन सब सवालों के समाधान ढूंढने की बजाए सरकार जेब भरने में लगी हुई है. आपको मुंबई के इन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. ‘

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]