नान पॉवर सेक्टरों में कोल संकट को लेकर युवा कांग्रेस CMD ऑफिस का करेगी घेराव-श्याम नारायण सोनी

कोरबा, 04 फरवरी (वेदांत समाचार)।केंद्र सरकार द्वारा आने वाले दिनों मे नान पॉवर सेक्टरों को कोयला देना बंद करने वाली है।जिससे ऐसे उद्योग बंद होने के कगार पे आ जाएंगी ।जिससे काम करने वाले कर्मचारी , ट्रांसपोर्टरों के मध्य बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो जाएंगी, रोड सेल मे चलने वाली गाड़ियां भी प्रभावित होंगी ..साथ साथ उद्योगों द्वारा शासन को सामुदायिक विकास कार्य के लिए जो राशि मुहैया की जाती है, उसमे भी रोक लग जाएंगी जिससे शासन के विकास कार्य भी अवरुद्ध होंगे । वास्तव मे नरेंद्र मोदी की सरकार उद्योगों के लिंकेज को कम करने व बंद करने के पीछे उनकी एक साजिश ये भी है ,कि अपने उद्योग जगत के साथियों को अम्बानी व अडानी को कोल माइंस देना चाह रही है। ताकि ये लोग कोयला नान पावर सेक्टर मे महंगे दर पर बेच कर मुनाफा कमा सके और दूसरी ओर कोयला रेक के द्वारा अन्य प्रदेश भेजे जा रहे हैं, जबकि पहली प्राथमिकता प्रदेश के उद्योगों को मिलनी चाहिए न कि बाहर के लोगों के लिए।……..इस पूरे मामले को लेकर युवा कांग्रेस सैकड़ों की संख्या मे 7 तारीख़ को बिलासपुर CMD कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन करने जाएंगी, जिसकी तैयारी की जा रही है..