The Great Indian Murder Review : दमदार स्टोरी के साथ स्टार्स की जबरदस्त परफॉर्मेंस, जानें कैसी है ये सीरीज

सीरीज : द ग्रेट इंडियन मर्डर (The Great Indian Murder) स्टार कास्ट : ऋचा चड्ढा (Richa Chadha), प्रतीक गांधी (Pratik Gnadhi), मनी (Mani), शशांक अरोड़ा (Sashank Arora), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) डायरेक्टर : तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia)

ये सीरीज विकास स्वरूप की साल 2008 में आई नोवल सिक्स सस्पेक्ट्स पर आधारित है जिसमें कई प्लॉट्स हैं जो पास्ट को ट्रैक कर रहे हैं जिन पर लगता है कि उन्होंने विक्की राय को मारा. जतिन गोस्वामी की बतौर विक्की जबरदस्त परफॉर्मेंस ही इस सीरीज के हाईलाइट्स हैं.

स्टोरी की शुरुआत होती है पॉलिटिशन के बेटे से जिसका नाम विक्की राय है. विक्की काफी बिगड़ा हुा है. वह छत्तीसगढ़ के होम मिनिस्टर का बेटा है जिससे सब परेशान हैं. शो में काफी सस्पेंस और थ्रिल है. इसमें राजनीति, क्राइम और ड्रामा भरपूर है. वैसे शो का ज्यादातर प्लॉट आप पहले ही प्रीडिक्ट कर सकते हैं, लेकिन इससे आपका सीरीज को देखना का मजा खराब नहीं होगा.

रिव्यू

सीरीज में ऋचा चड्ढा और प्रतीक गांधी लीड रोल में हैं. लेकिन दोनों के रोल की शुरुआत तीसरे एपिसोड से होती है. ऋचा ने हमेशा की तरह नेचुरल परफॉर्मेंस दी और प्रतीक तो स्कैम 1992 वाला अपना चार्म वापस लेकर आए हैं.द ग्रेट इंडियन मर्डर के डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया का अपना स्टाइल है. चाहे वह कितना भी एक्सपैरिमेंट्स करें वह अपना फ्लेवर उसमें दिखा ही देते हैं.

वैसे इस सीरीज के स्टार्स मनी और शशांक अरोड़ा हैं. दोनों ने इमोशनल पार्ट्स निभाए हैं और उसमें अपना फ्लेवर डाला है. मनी को भले ही ज्यादा डायलॉग्स बोलने को नहीं मिले, लेकिन उनके जितने भी डायलॉग्स थे, उन्होंने वो बखूबी बोले और साथ ही अपने जबरदस्त एक्शप्रेशन्स से भी दिल जीत लिया. शशांक भी आसानी से अपने किरदार को दर्शकों के सामने लेकर आए.

जतिन गोस्वामी जिन्होंने विक्की का किरदार निभाया है वो बहुत ही गजब है. भले ही वह नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी लगी. आशुतोष राणा तो हैं ही बेहतरीन एक्टर.

क्या है कमी

जो प्रेजेंट और पास्ट को लेकर ट्रांजिशन होता है वो थोड़ा कन्फ्यूज है. किसी किसी सीन में आप भी कन्फ्यूज हो जाएंगे कि हो क्या रहा है.

क्यों देखें

अगर आपको तिग्मांशु धूलिया की ड्रामा और राजनीति जैसी फिल्में पसंद हैं तो आपको ये सीरीज पसंद आएगी. इस सीरीज को आप एक बार तो देख सकते हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]