दुर्ग 04 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भिलाई-चरोदा नगर निगम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने महापौर निर्मल कोसरे व सभापति कृष्णा चंद्राकर को निर्वाचित होने की बधाई दी। भगत ने निगम के पांच सौ से अधिक आबादी वाले वार्ड में अतिरिक्त सरकारी राशन दुकान खोलने के लिए अधिकारियों को आदेशित किया है।
महापौर निर्मल कोसरे ने अपने कार्यालय में प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का स्वागत किया। इस दौरान निगम सभापति कृष्णा चंद्राकर सहित एमआईसी सदस्य और कांग्रेस पार्षद और संगठन से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री अमरजीत भगत ने महापौर निर्मल कोसरे और सभापति कृष्णा चंद्राकर को मिठाई खिलाकर उनके महापौर व सभापति निर्वाचन पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की सोंच और जनकल्याणकारी योजनाओं के अनुरूप भिलाई-चरोदा निगम क्षेत्र को विकास के मामले में अव्वल बनाने की प्रेरणा दी। महापौर निर्मल कोसरे की मांग पर मंत्री अमरजीत भगत ने भिलाई-चरोदा नगर निगम क्षेत्र में पांच सौ से अधिक आबादी वाले वार्ड में अतिरिक्त सरकारी राशन दुकान खोलने के लिए आदेश दिया है। इस संबंध में उन्होंने दूरभाष पर दुर्ग कलेक्टर से चर्चा कर आदेश को शीघ्र अमलीजामा पहनाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य संतोष तिवारी, एम जॉनी, संतोषी निषाद, मोहन साहू, देव कुमारी भलावी, पार्षद एस. वेंकट रमना, मनीष वर्मा, शारदा मदनकर, पूर्व पार्षद लावेश मदनकर, भिलाई-चरोदा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, युवा कांग्रेस नेता असफाक अहमद सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]