आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में इस बार 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी. टीमें इस खास ऑक्शन के लिए कमर कस चुकी हैं. टीमों ने ऑक्शन के लिए मॉक ड्रिल भी शुरू कर दी है जिसमें आरसीबी, चेन्नई, सुपर किंग्स, केकेआर के अलावा नई नवेली लखनऊ सुपर जायंट्स भी शामिल है.
इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक इस चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ की टेबल पर इस बार फैंस को टीम के साथ-साथ दिग्गज खिलाड़ी भी दिखाई देंगे जिसमें महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर का नाम शामिल है. धोनी चेन्नई के कप्तान हैं वहीं गंभीर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना मेंटॉर बनाया है.
इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक इस चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ की टेबल पर इस बार फैंस को टीम के साथ-साथ दिग्गज खिलाड़ी भी दिखाई देंगे जिसमें महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर का नाम शामिल है. धोनी चेन्नई के कप्तान हैं वहीं गंभीर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना मेंटॉर बनाया है.
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बताया कहा कि वह हर रोज गौतम गंभीर से ऑक्शन के बारे में बातचीत करते हैं. उन्होंने कहा कि टीम के मालिक संजीव गोयंका ने उन्हें और गंभीर को टीम के चयन को लेकर पूरी आजादी है.
आरसीबी भी इस सीजन के ऑक्शन के लिए अपनी पूरी जान डालने में लगी हुई है. टीम के हेजड कोच संजय बांगड़, डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन और विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को लेकर योजना बना रहे हैं.
[metaslider id="347522"]