उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर-हमीरपुर मार्ग पर सजेती के पास कानपुर (Kanpur) आ रही रोडवेज की बस (Roadways Bus) आग के गोले में तब्दील हो गई. बस में आग लगने के बाद सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई. कुछ यात्रियों ने खिड़कियों से कूद कर तो कुछ ने आपातकालीन दरवाजे से निकलकर जान बचाई. बस में धुआं भर जाने से दम घुटने की स्थिति पैदा हो गई. वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ घाटमपुर व सजेती थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. हमीरपुर से यात्रा करने वाले अधिकांश यात्री वापस आ गए और शेष यात्रियों को दूसरी बस से कानपुर भेज दिया गया. बस में आग लगने के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और इस दौरान अफरातफरी का माहौल रहा.
जानकारी की मुताबिक राठ डिपो की बस 47 यात्रियों को लेकर कानपुर आ रही थी और शाम करीब 6 बजे बस हमीरपुर रोड पर यमुना पुल को पार कर रही थी कि तभी बस के इंजन से अचानक धुआं उठने लगा. वहीं कुछ देर के बाद ही बस से चिंगारी निकलनीशुरू हो गई और आग ने बस को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं बस इससे बस में भगदड़ मच गई. चीख पुकार के बीच चालक लखन प्रसाद प्रसाद ने हाईवे किनारे बस रोक दी और इस दौरान कई यात्री बस से कूदने लगे.
शीशा तोड़कर यात्रियों को निकाला
इस घटना के बाद कुछ यात्री जहां बस से कूद कर बाहर निकले वहीं कुछ यात्री बस में फंसे रहे. जबकि घटना की सूचना मिलते ही सजेती थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीओ घाटमपुर और पुलिस कर्मियों ने जलती हुई बस का शीशा तोड़कर एक-एक कर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. वहीं पुलिस ने फायर ब्रिगेड को फोन कर इस दुर्घटना का जानकारी दी और दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया.
इंजन में लगी थी आग
इस दुर्घटना के बाद रोडवेज बस में यात्रा करने वाले राहुल, हमीरपुर के सर्वेश, राठ के सुदर्शन ने बताया कि हादसे से पहले बस में जलने की दुर्गंध आ गई थी और यात्रियों के समझ में कुछ नहीं आया. लेकिन जब तक समझ पाते इंजन से आग की लपटें उठने लगीं. आग से बचाने के लिए चालक ने बस की रफ्तार धीमी करने की कोशिश की लेकिन तब तक पूरा इंजन जलने लगा और जब रूकी तो यात्री खिड़की से कूदने लगे और इस घटना का जानकारी होने के बाद पुलिस वहां पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को वहां से निकाला.
[metaslider id="347522"]