बेरोजगारी से तंग दयाराम अब सब्जी की खेती से कर रहे लाखों की कमाई

गौरेला पेंड्रा मरवाही 03 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। बेरोजगारी से तंग दयाराम अब सब्जी की खेती करके लाखों रूपए की कमाई कर रहे हैं। पेण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम विशेषरा निवासी दयाराम पहले बेरोजगार थे और काम की तलाश में भटक रहे थे। दायाराम ने अपनी जुबानी बताया कि बेरोजगारी के बीच संयोग से उनका संपर्क उद्यान विभाग के अधिकारी से हुआ और उन्हे राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत सब्जी की खेती की करने की जानकारी मिली। दयाराम योजना का लाभ लेने की पात्रता रखते थे फलस्वरूप उद्यान विभाग द्वारा उन्हे मल्चिंग, पीवीसी, टपक सिंचाई  इत्यादि की सुविधा प्रदान की गई। दयाराम पहले लगभग 1.5 एकड़ बंजर भूमि पर सब्जी लगाने का काम शुरू किया और इससे होने वाले लाभ को सब्जी उत्पादन में ही लगाकर आगे बढ़े। वर्तमान में दयाराम 4.5 एकड़ भूमि में ड्रिप एरिगेशन की सुविधा लगा जा चुके है। उनके द्वारा एक एकड़ में टमाटर की खेती की जा रही है, जिसका ट्रांसप्लांट भी हो चुका है। इसके साथ ही भांटा, मिर्च, लौकी, मटर आदि की भी खेती ली जा रही है। वे सब्जी उत्पादन से लगभग 10 लाख रूपए की कमाई कर चुके है।