साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की हालिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) ने सभी लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. फिल्म के ना सिर्फ गाने, बल्कि डायलॉग से लेकर एक्शन तक लोग बतौर ट्रेंड कॉपी कर रहे हैं. यह फिल्म साल 2021 के आखिरी महीने में रिलीज हुई और रिलीज के साथ ही इसने धमाका कर दिया. इस फिल्म को देखकर बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने लाल चंदन (Red Sandalwood) की तस्करी करने की कोशिश की. यासीन इनायथुल्ला नाम के इस व्यक्ति ने कर्नाटक-आंध्र सीमा से महाराष्ट्र जाने वाले रास्ते में अपने ट्रक में लाल चंदन की तस्करी कर रहा था. जब वह सीमा पार कर गया, तो महाराष्ट्र पुलिस ने सांगली जिले के मेराज नगर के गांधी चौक में उसे पकड़ लिया.
इसके बाद पुलिस ने उसके 10 लाख रुपये के ट्रक के साथ 2.45 करोड़ रुपये की चंदन की लकड़ी जब्त की. घटना के बारे में जानकारी देते हुए सांगली के पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेदाम ने कहा, ‘हमें चंदन के अवैध परिवहन के बारे में गोपनीय सूचना मिली थी. इस गुप्त सूचना के आधार पर हमने वन अधिकारियों के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया और जकात नक्का पर छापा मारा.’
कई धाराओं में मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि इस छापेमारी के दौरान हमने एक वाहन को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हमें 2.45 करोड़ रुपये की कीमत का लगभग 1 टन चंदन और 10 लाख रुपये का ट्रक मिला है. हमने आईपीसी की धारा 379, 34 और फॉरेस्ट एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और अधिनियम भी लागू किया गया है.’
पुलिस नेटवर्क का पता लगाने में जुटी
फिल्म पुष्पा में अभिनेता अल्लू अर्जुन पहले ट्रक में लकड़ी लादकर लाल चंदन की तस्करी करते नजर आ रहे हैं. फिल्म के इस सीन से प्रेरित होकर ही यासीन ने पहले ट्रक में लाल चंदन लादा था और उसके ऊपर फल-सब्जी के डिब्बे डाल दिए थे. ट्रक पर उसने कोविड-19 आवश्यक उत्पादों का स्टिकर भी चिपकाया था. यासीन ने किसी तरह पुलिस की परेशानी के बिना कर्नाटक की सीमा पार की, लेकिन सीमा पार करते ही उसे महाराष्ट्र पुलिस ने पकड़ लिया. अब पुलिस उसके पीछे के नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि वे कैसे काम करते हैं.
[metaslider id="347522"]