आईसीसी अंडर-19 विश्व कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. विश्व कप की दोनों फाइनलिस्ट टीमें तय हैं. पांच फरवरी को होने वाले खिताबी मुकाबले में यश ढुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा. इस विश्वकप में कई युवा खिलाड़ियों ने धमाल मचाया है और राष्ट्रीय टीम की दावेदारी पेश की है. हम आपको बताने जा रहे उन गेंदबाजों के बारे में जो सेमीफाइनल तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप-5 पर हैं.
सेमीफाइनल तक आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहला नाम है श्रीलंका के दुनिथ वेलालागे. श्रीलंकाई टीम हालांकि सेमीफाइनल तक तो नहीं पहुंच पाई लेकिन दुनिथ ने पांच मैचों में ही अपनी फिरकी का दम दिखा दिया. उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनका औसत 9.35 रहा और इकॉनमी 3.53 रहा.
दूसरे स्थान पर हैं पाकिस्तान के आवेश अली. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पांच मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ 56 रन देकर छह विकेट रहा. आवेश का औसत 14.71 और इकॉनमी 5.06 रहा.
फाइनल में पहुंचने वाली इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ बॉयडेन तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने भी पांच मैच खेले हैं और 13 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका औसत 9.53 का रहा और इकॉनमी 3.17 का रहा. वहीं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर चार विकेट रहा.
युगांडा इस विश्वकप की सबसे कमजोर टीमों में से रही. इस टीम का एक गेंदबाज हालांकि टॉप-5 में शामिल है. इस गेंदबाज का नाम है जुमा मियाजी. मियाजी ने पांच मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 5.13 की इकॉनमी से रन खर्च किए और उनका औसत 17.76 रहा.
पांचवें नंबर पर हैं इंग्लैंड के रेहान अहमद. रेहान ने सिर्फ तीन मैच खेले हैं और 12 विकेट लेने में सफल रहे हैं. उन्होंने यूएई, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ चार-चार विकेट लिए.
[metaslider id="347522"]