शादी की सालगिरह पर प्रदेश को मिलेंगे 4 तोहफे…

रायपुर 03 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। वैसे तो शादी की सालगिरह पर दम्पत्तियों को तोहफे दिए जाते है, उन्हें आशीर्वाद दिया जाता है। लेकिन इस बार पूरे प्रदेशवासियों को तोहफे मिलने वाले हैं। जी हां , हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की, जो आज, 3 फरवरी को अपने विवाह की 39वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस बार मुख्यमंत्री बघेल प्रदेशवासियों को अपनी शादी की सालगिरह पर 4 सौगात देने जा रहे हैं।

अपने विवाह की वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल आज 4 जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ करने वाले हैं। इस मौके को ख़ास बनाने के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी भी उपस्थित रहेंगे। जिन योजनाओं का शुभारंभ होगा, उनमे :
-ग्रामीण मजदूर वर्ग के लिए ‘राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’,
-राजीव मितान क्लब योजना के तहत राशि का आवंटन
-वर्धा की तर्ज पर नवा रायपुर में बनने वाले सेवा ग्राम की आधारशिला रखी जाएगी।
-छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की स्थापना के लिए भूमिपूजन भी किया जाएगा।

यह आयोजन साइंस कॉलेज मैदान राज्योत्सव में होगा, जहां आयोजन स्थल में विभिन्न स्टॉलों के जरिए छत्तीसगढ़ के विकास की झलक देखने को मिलेगी।