चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों में अलाव व्यवस्था सुनिश्चित करें – आयुक्त


कोरबा 28 जनवरी (वेदांत समाचार)। – आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने निगम के सभी जोन कमिश्नरों को निर्देश दिए है कि निगम क्षेत्र के चौक -चौराहों, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन एवं सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाने की व्यवस्था को सुनिश्चित करें तथा पूर्व में जलाए जा रहे अलाव के अतिरिक्त आवश्यकतानुसार और अधिक स्थानों व स्लम क्षेत्रों में अलाव जलवाएं, साथ ही स्वयं भी अलाव स्थलों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित समय पर अलाव अनिवार्य रूप से जलाए जाएं।


वर्तमान में पड़ रही ठंड एवं शीत लहर के कारण ठंड मंे और अधिक बढोत्तरी होने की संभावना के मद्देनजर आयुक्त पाण्डेय ने निगम के सभी जोन कमिश्नरों को निगम क्षेत्र के चौक-चौराहों, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थानों, ज्यादा आवागमन वाले स्थलों एवं आवश्यकतानुसार स्लम बस्तियों में अलाव जलाने की निरंतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

यहॉं उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वर्तमान में विगत एक माह से अधिक समय से लगभग दो दर्जन से अधिक स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। आयुक्त श्री पाण्डेय ने बढ़ती ठंड को देखते हुए चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों में शाम होते ही अनिवार्य रूप से अलाव जलाने, अलाव हेतु ईंधन की पर्याप्त व्यवस्था रखने तथा आवश्यकतानुसार अलाव स्थलों की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश जोन कमिश्नरों को दिए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]