उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वास्थ्यकर्मी हुए सम्मानित, कोविड-19 दिशा निर्देशों के अनुरूप मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

कोरबा 27 जनवरी, 2022, उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने पर डॉ. दीपक राज, खंड चिकित्सा अधिकारी (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पताढ़ी) काफी खुश हैं। कोरोना महामारी की शुरूआत से ही जब महामारी नियंत्रण टीम में उनकी ड्यूटी लगी तो थोड़ी चिंता हुई। मगर स्वास्थ्य कार्यकर्ता के कर्तव्य को ही प्राथमिकता देते हुए सेवाएं दी। वर्तमान में ब्लॉक में कोविड मैनेजमेंट देख रहे हैं।

“टेस्टिंग से मेडिसीन और पॉजिटिव मरीजों की देखरेख करने का मौका जो विभाग ने मुझे दिया है, इसके लिए अधिकारियों का आभार। निश्चित तौर पर सम्मान से और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली है“ डॉ. राज कहते हैं I इसी तरह पुरस्कार पाने वाले डॉ. राकेश भी सेवा दे रहे हैं। जिला कलेक्टर द्वारा सम्मान पाकर उन्हें भी काफी खुशी हैं और आगे भी इसी तरह विभागीय कार्य और लोगों की सेवा करने के लिए दृढ़संकल्पि हैं।

सीएमएचओ डॉ. बी.बी. बोर्डे ने बताया कोरोना महामारी की वजह से इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह कोविड नियमों का पालन करते हुए सादगी से मनाया गया। परंतु लोगों की सेवा में तत्पर विभिन्न विभागों के कर्मठ कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ और वाहन चालन भी सम्मानित होने वालों में शामिल थे। गणतंत्र दिवस समारोह में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सम्मान पाने वाले कर्मियों के बेहतर कार्य की सराहना करते हुए उनके उन्नत भविष्य की कामना की। इस मौके पर कलेक्टर रानू साहू एवं अन्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।

इन्हें मिला सम्मान- जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में सीएमएचओ डॉ. बी.बी. बोर्डे, खंड चिकित्सा अधिकारी (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पताढ़ी) डॉ. दीपक राज, खंड चिकित्सा अधिकारी (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करतला) डॉ. राकेश पटेल, होम आइसोलेशन नोडल डॉ. राजकुमार, सीएचओ उप स्वास्थ्य केन्द्र केंदई राज लक्ष्मी, बीडीएम विरेन्द्र सिंह कोर्राम, बीपीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोड़ीउपरोड़ा स्वरूप धारा, बायोमेडिकल इंजीनियर अनिश शर्मा, पुरूष पर्यवेक्षक (स्वास्थ्य केन्द्र सुराकछार शहरी क्षेत्र) जी.आर. बरेठ, लैब टेक्नीशियन (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर) केशव, डाटा एंट्री ऑपरेटर चंद्र प्रकाश साहू, आरएचओ (उप स्वास्थ्य केन्द्र करतला) डॉ. कमलेश राठिया, एएनएम (उप स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा) भुवन राठिया, आरएचओ (उप स्वास्थ्य केन्द्र पाली) राजेन्द्र श्रीवास, लैब टेक्नीशियन (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली) वरूण कुमार राठौर, ग्रामीण स्वास्थ्य उप संयोजक (महिला) उप स्वास्थ्य केन्द्र गढ़उपरोड़ा भारती यादव तथा वाहन चालक छत्रपाल पांडेय शामिल रहे।