पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) 2022 का शंखनाद हो गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक दिवसीय पंजाब दौरे पर हैं. माना जा रहा है कि राहुल गांधी का यह एक दिवसीय दौरा पंजाब कांग्रेस को एकजुट बनाए रखने के लिए था, जिसके तहत राहुल गांधी ने सभी उम्मीदवारों के साथ धार्मिक स्थलों का दौरा किया. अपने इस एक दिवसीय दौरे के तहत राहुल गांधी ने गुरुवार दोपहर को अमृतसर में एक बैठक भी ली, लेकिन इस बैठक में कांग्रेस के 5 वरिष्ठ सांसद गायब रहे. जिसके बाद पंजाब कांग्रेस की एकजुटता को लेकर फिर से सवाल होने लगे हैं. इस बीच बैठक से गैर हाजिर रहे एक सांसद ने कहा कि उन्हें बैठक में आमंत्रित ही नहीं किया गया था.
मनीष तिवारी, रवनीत सिंह बिट्टू समेत कुल 5 सांसद बैठक में नहीं पहुंचे
राहुल गांधी के एक दिवसीय दौरे के दाैरान अमृतसर में आयोजित बैठक से 5 लोकसभा सांसद गायब रहे. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बैठक राहुल गांधी की बैठक में जो सांसद नहीं पहुंंचे, उसमें मनीष तिवारी, रवनीत सिंह बिट्टू, जसबीर सिंह गिल, परनीत कौर, मोहम्मद सादिक का नाम शामिल है. पंजाब में कांग्रेस के 8 सांसद हैं, ऐसे में 5 वरिष्ठ सांसदों की बैठक से गैर हाजिरी चर्चा का केंद्र बन गई है. असल में रवनीत सिंह बिट्टू का नाम बीते साल सरकार में हुए फेरबदल के दौरान मुख्यमंत्री की रेस में भी शामिल था.
अगर हमें बुलाया जाता तो हम जरूर जाते : सांसद जसबीर सिंंह गिल
राहुल गांधी की बैठक से सांसदों की गैर हाजिरी के मामले ने तूल पकड़ लिया है. जिसके बाद इस मामले में सांसद जसबीर सिंंह गिल ने सफाई दी है. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि हमें जाने में कोई दिक्कत नहीं थी, हमें यह पता था कि यह कार्यक्रम 117 उम्मीदवारों के लिए था. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर न तो पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने हमें सूचित किया और ना हीं मुख्यमंत्री की तरफ से आमंत्रित किया गया. यहां तक कि प्रभारी महासचिव को भी नहीं बुलाया गया है. अगर हमें बुलाया जाता तो हम जरूर जाते.
राहुल गांधी ने स्वर्ण मंदिर में चरणजीत सिंह चन्नी व अन्य उम्मीदवारों संग छका लंगर
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक दिवसीय पंजाब दौरे के दौरान स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. इसके बाद उन्होंने स्वर्ण मंदिर में लंगर छका. इस दौरान उनके साथ सीएम चरणजीत चन्नी, पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू समेत अन्य 117 उम्मीदवार भी शामिल थे. इसके बाद राहुल गांधी जलियांवाला बाग देखने गए. यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. यहां से राहुल गांधी श्री दुर्ग्याणा मंदिर भी गए. कार्यक्रम के तहत वह भगवान वाल्मीकि तीर्थ में भी माथा टेकने जाएंगे.
[metaslider id="347522"]