मुख्यमंत्री ने पेमेश्वरी साहू के निधन पर जताया दु:ख

रायपुर 27 जनवरी (वेदांत समाचार)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज एक सड़क हादसे में पेमेश्वरी साहू की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने एक उत्कृष्ट और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित साहू को खो दिया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार जनों को इस दुख को सहने के लिए संबल प्रदान करें।

उल्लेखनीय है पेमेश्वरी साहू कोण्डागांव जिले अंतर्गत खल्लारी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सीएचओ के रूप में कार्यरत थी। गणतंत्र दिवस समारोह में उनको सम्मानित करने के लिए कोंडागांव बुलाया गया था और लौटते समय सड़क हादसे में उनका निधन हो गया। वे मिलनसार और सेवाभावी महिला थी। उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए 13 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर सार्वभौमिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में उन्हें प्राईमरी हेल्थ केयर के बेहतर अनुप्रयोग करते हुए हेल्थ और वेलनेस सेंटर के उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री ने सम्मानित किया गया था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]