कार्यालय पुलिस अधीक्षक में बैंक प्रबंधको की ली गई सुरक्षा संबंधी बैठक

महासमुंद 25 जनवरी (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू द्वारा समस्त बैंक प्रबंधको का पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में बैठक आहुत किया गया था जिसमें बैंको मे लगे सीसीटीव्ही कैमरों की स्थिति, इमरजेंसी आलार्म , बैंक में कार्यरत गार्ड, सायबर फ्राॅड व अन्य सुरक्षा संबंधी चर्चा हुई तथा साथ ही सभी प्रबंधको को हिदायत दिया गया है कि सुरक्षा संबधी किसी प्रकार की कोताही व लापरवाही न बरते जिम्मेदारी पूर्वक सुरक्षा संबंधी लगे सिस्टमों की देख परख स्वयं करे अभी वर्तमान स्थिति में उठाई गिरी, लुटपाट अपराधिक घटना न हो व किसानों को पैसा लेने देन व बैंको में भीड़-भाड़ को देखते हुये एवं बैंको में अनावश्यक बैठने या घुमने वाले पर नजर रखे एवं पुलिस को तत्काल सूचित करने बताया गया व सायबर फ्राॅड के संबंध में सभी बैंक मैनेजर अपने बैंको में फ्लेक्स व अन्य माध्यमो से जागरूकता संबंधित दिशा निर्देश जारी करे व किसी भी तरह से आपात स्थिति से निपटने के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई व सुझाव दिए गए ।

उक्त बैठक में भारतीय स्टेट बैंक मेन ब्रांच, कलेक्ट्रेड शाखा, स्टेशन रोड,, आई.डी.एफ.सी.फस्र्ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बंधन बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आई.सी.आई.सी.आई बैंक, आई.डी.बी.आई बैंक, महिला नागरिक बैंक, एक्सीस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एच.डी.एफ.सी बैंक व अन्य बैंक तथा थाना प्रभारी महासमुंद, सायबर सेल प्रभारी, रेलवे थाना प्रभारी एवं पुलिस कार्यालय के संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]