जिले में समस्त शासकीय कार्यालयों में भी लोकतंत्र की रक्षा के लिए ली गई शपथ

कोरिया 25 जनवरी (वेदांत समाचार)। 12वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के समस्त कार्यालयों में मतदान की शपथ दिलायी गई। मंथन सभाकक्ष में कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने समस्त अधिकारियों को लोकतंत्र की रक्षा और स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए शपथ दिलायी। साथ ही जिले के शासकीय कार्यालयों में भी सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान की शपथ ली। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली गई।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है। राज्य स्तरीय 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे से गूगल मीट के माध्यम से समस्त जिलों की सहभागिता से किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मस जैसे कि फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब इत्यादि पर आम नागरिक, मतदाताओं, दर्शकों, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं हेतु भी किया गया।