Lenovo Legion Y90: स्मार्टफोन और लैपटॉप निर्माता कंपनी Lenovo का एक धाकड़ स्मार्टफोन जल्द दस्तक देने जा रहा है। यह एक गेमिंग स्मार्टफोन होगा। जिसे Legion Y90 नाम से लॉन्च किया जाएगा। लीक रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि Lenovo Legion Y90 स्मार्टफोन को अगले माह लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले Lenovo Legion Y90 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गये हैं। चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर फोन से जुड़े फीचर्स वायरल हो रहे हैं। जिसमें दावा किया जा रहा है कि अब तक सबसे पावरफुल एंड्राइड स्मार्टफोन होगा।
22 जीबी की दमदार रैम के साथ आएगा फोन
Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक Legion Y90 स्मार्टफोन में 22 जीबी LPDDR5+ रैम सपो्र्ट मिलेगा। इसमें से 18 जीबी फिजिकल रैम मौजूद रहेगी। जबकि 4 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलेगा। वही फोन 640 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा 512 जीबी और 128 जीबी रैम सपोर्ट दिया जा सकता है।अगर डायमेंशन की बात करें, तो फोन 176mm/78.8mm/10.5mm में आएगा। Lenovo Legion Y90 स्मार्टफोन का वजन काफी ज्यादा होगा। आमतौर पर मार्केट में 200 ग्राम और उससे कम वजन के स्मार्टफोन मौजूद हैं। लेकिन Lenovo Legion Y90 का वजन 268 ग्राम होगा।
Lenovo Legion Y90 के स्पेसिफिकेशन्स
Lenovo Legion Y90 स्मार्टफोन में 6.92 इंच की E4 एमोलेड डिस्पले दी जाएगी। इसका रिफ्रेस्ड रेट 144Hz होगा। जबकि टच सैंपलिंग रेट 720Hz हो सकता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें ड्यूल कूलिंग फैन, डबल एक्सिस एक्स एक्सिस मोटर और सिक्स डेडिकेटेड बटन दिया जा सकता है। अगर कैमरे की बात करें, तो Lenovo Legion Y90 स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका मेन कैमरा 64MP का होगा। इसके अलावा 16MP OmniVision कैमरा दिया जा सकता है। फोन के फ्रंट में 44MP GH1 सेंसर सपोर्ट दिया जाएगा। Legion Y90 स्मार्टफोन में 5600mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी।
[metaslider id="347522"]