पूर्व भारतीय क्रिकेटर और BJP सांसद गौतम गंभीर कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने की अपील

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. कोरोना से संक्रमित आंकड़ों में रोजाना रिकॉर्ड इजाफा हो रहा है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और BJP सांसद गौतम गंभीर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस दौरान गौतम गंभीर ने मंगलवार को ट्वीट करके अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान उनके सम्पर्क में आये उन सभी लोगो से अनुरोध है कि वो अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं. फिलहाल गौतम गंभीर इस वक्त IPL में लखनऊ टीम के मेंटर भी हैं.

दरअसल, दिल्ली BJP सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. हालांकि मेरे लक्षण अपेक्षाकृत हल्के हैं. मैं ठीक हूं और खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं, इसके साथ ही अपना ध्यान रखते हुए सावधानी बरतने का भी अनुरोध किया. बता दें कि गौतम गंभीर पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में पहली बार हिस्सा ले रही लखनऊ टीम ने बीते दिन अपने नाम का ऐलान किया है, गौतम गंभीर इसी टीम के मेंटर बने हैं.

BJP सांसद गौतम गंभीर कोरोना से हुए संक्रमित

बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 5,760 न‌ए मामले

बता दें कि बीते 24 जनवरी को प्रदेश में 5760 न‌ए मामले सामने आए हैं. वहीं 30 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गंवाई (Corona Death in Delhi). दिल्ली में बीते 24 घंटों में 48844 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई और 14836 मरीज ठीक हुए. वहीं रविवार को प्रदेश में कोरोना के 9197 न‌ए मामले सामने आए हैं, जबकि 34 लोगों की वायरस से मौत हुई थी. प्रदेश में आज कोरोना के नए मामले मिलने के बाद अब एक्टिव केस 45140 पहुंच (Corona Active Cases) गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के अनुसार 25650 लोगों ने कोरोना से गंवाई जान

दिल्ली सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों (Delhi Health Department) के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 11.79 फीसदी हो गई है. वहीं, बताया जा रहा है कि राजधानी में बीते 24 घंटों में 48844 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए और 14836 ठीक हुए हैं. प्रदेश में नए मामले मिलने के बाद फिलहाल कोरोना के कुल एक्टिव मामले 45140, जिसमें से 36838 लोग होम आइसोलेशन में हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के मुताबिक यानी कि बीते सोमवार को राजधानी में कोरोना से 30 लोगों ने जान गंवाई, जिसके बाद कोरोना से अभी तक कुल 25650 मौतें हो गईं हैं.