जांजगीर-चांपा ,24 जनवरी, 2022/ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए आज स्थानीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह के कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक पल्लव, एसडीएम श्रीमती लीना कोसम और जिला पंचायत के सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर की उपस्थिति और मार्गदर्शन में किया गया।
पूर्वाभ्यास में एसडीएम जांजगीर श्रीमती नंदिनी साहू ने माक मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई।
आज ध्वजारोहण, सलामी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संदेश वाचन, रंग-बिरंगे गुब्बारों और कबूतरों को आकाश में छोड़ने, परेड, शहीदों के परिजनों का सम्मान, कर्तव्यों का उत्कृष्ट निर्वहन करने वाले विभागीय कर्मियों का सम्मान और समारोह के समापन की घोषणा का विधिवत पूर्वाभ्यास किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री कश्यप, तहसीलदार जांजगीर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]