BREAKING : जीएसटी दल के वाहन को टक्कर मारते हुए भागा लोहा कबाड़ से भरा ट्रक

सिवनी, ,23 जनवरी (वेदांत समाचार)।  राज्य वस्तु एवं सेवा कर (स्टेट जीएसटी) अधिकारियों के वाहन को टक्कर मारते हुए लोहा कबाड़ से भरे ट्रक के भागने का मामला कुरई थाना अंतर्गत महाराष्ट्र बार्डर के खवासा टोला प्लाजा में सामने आया है। घटना 21 जनवरी की रात करीब 2 बजे की है। बिना ई-वे बिल लोहा कबाड़ को ट्रक में सिवनी से नागपुर भेजा जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक स्टेट जीएसटी की टीम गोपालगंज से ट्रक वाहन का पीछा कर रही थी। ट्रक वाहन के नहीं रुकने पर अधिकारी वाहन को ओवरटेक कर खवासा टोल प्लाजा के पहले सड़क किनारे कार वाहन खड़ाकर ट्रक के पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। खवासा टोल प्लाजा से करीब 100 मीटर पहले सड़क किनारे खड़े जीएसटी अधिकारियों के कार वाहन क्र. एमपी 28 सीबी 7196 को लोहा कबाड़ लेकर भाग रहा तेज रफ्तार ट्रक वाहन क्र. एमएच 40 बीएल 4990 टक्कर मारकर टोल का बैरियर तोड़ते हुए भाग निकला। ट्रक की जोरदार टक्कर से कार वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत की बात है, कार में सवार अधिकारी बाल-बाल बच गए।

टक्कर से घबरा गए अधिकारी : टक्कर से कार में सवार जीएसटी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा सहित कराधान सहायक दीपक डहेरिया व ड्रायवर सिद्धार्थ नागेश्वर घबरा गए। जीएसटी निरीक्षक राजेश मिश्रा की गर्दन में मोच आई है, जिसका इलाज नागपुर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। टीम में शामिल सहायक आयुक्त प्रशांत पंद्रे, तिलेश विश्वकर्मा व सोमकिशोर डोंगरे एक अन्य वाहन में सवार थे, जो सुरक्षित हैं। इस मामले में सहायक आयुक्त प्रशांत पंद्रे ने कुरई थाने में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने आवेदन दे दिया है। कुरई थाना प्रभारी जीएस बघेल ने बताया कि घटना की सूचना आवेदन से प्राप्त हुई है। जीएसटी अधिकारियों को पुलिस थाना आकर मुलाहजा कराने व प्राथमिकी दर्ज कराने कहा गया है, लेकिन घटना के दो दिन बाद भी अधिकारी कुरई पुलिस थाना नहीं पहुंचे हैं।

जीएसटी की कार्रवाई से बौखलाहट : गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पहले 14 जनवरी शुक्रवार को स्टेट जीएसटी अधिकारियों ने जनता नगर क्षेत्र में लोहा कबाड़ से भरे बिना ई-बिल के तीन ट्रक वाहनों को जब्त कर करीब 5 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया था। अंदेशा जताया जा रहा है कि, जीएसटी चोरी कर चल रहे कबाड़ कारोबार पर लगातार की जा रही जीएसटी विभाग की कार्रवाई से बौखलाकर अधिकारियों के कार वाहन को टक्कर मारकर मारने व क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई हैं।