गरियाबंद,24फ़रवरी2025। राजिम कुंभ में गृहमंत्री विजय शर्मा ने शाही स्नान किया। X पोस्ट में गृहमंत्री विजय शर्मा ने लिखा , ||ओम तीर्थराजाय विद्महे कुंभधामाय धीमहि तन्नो संगम प्रचोदयात|| महाशिवरात्रि के पवन अवसर पर आज राजिम के कुंभ कल्प में त्रिवेणी संगम में पूज्य संतो के साथ शाही स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। साथ ही राजीव लोचन मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर : राजौरी में सेना की गाड़ी पर फायरिंग, बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, सेना हुई अलर्ट