जब भी आप ट्रेन में सफर करते हैं तो आपको कई तरह के नियमों का पालन करने होते हैं. ऐसे ही टीटीई के साथ भी होता है और उन्हें भी टिकट चेक करते वक्त कई नियमों का पालन नहीं करते. टीटीई भी बिना किसी कारण के यात्रियों से बार-बार पूछताछ नहीं कर सकते हैं. कई बार यात्रियों की शिकायत होती है कि जब वो ट्रेन में सफर करते हैं तो टीटीई के बार बार टिकट चेक (Ticket Checking In Trains) करने की वजह से सो नहीं पाते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं कि टीटीई (Indian Railway TTE) किस तरह से टिकट चेक कर सकते हैं.
अगर आप रात की ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो आपको विशेष अधिकार मिलते हैं और टीटीई को रात में टिकट चेक करके वक्त कुछ नियमों के पालन करना होता है. इन नियमों की वजह से टीटीई आपको रात में परेशान नहीं कर सकेंगे. ऐसे में आज हम आपको उन नियमों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी जानकारी होने के बाद आप टीटीई को बार बार परेशान करने से मना कर सकते हैं. तो जानते हैं वो क्या नियम हैं.
10 बजे बाद नहीं कर सकते टिकट
जब भी रात की ट्रेन होती है तो यात्री खाना खाकर सोने की इच्छा रखते हैं. लेकिन, यात्रियों की शिकायत रहती है कि उन्हें टीटीई रात में कई बार जगाते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं टीटीई रात में 10 बजे बाद आपको परेशान नहीं कर सकते हैं. वे रात 10 बजे बाद टिकट चेक करने, आईडी दिखाने के लिए जगा नहीं सकते. ऐसे में टीटीई को ये काम रात 10 बजे से पहले ही करना होगा. जैसे मान लीजिए आपकी ट्रेन रात 8 बजे की है तो टीटीई रात 10 बजे तक आपकी टिकट चेक कर लेंगे. लेकिन, कुछ विशेष और जरूरी कारण होने पर वे यात्री को डिस्टर्ब कर सकते हैं.
10 बजे बाद ट्रेन हो तो?
अगर मान लीजिए आपने ट्रेन की यात्रा 10 बजे बाद ही शुरू की है तो ये नियम इस केस में लागू नहीं होगा. यानी टीटीई रात 10 बजे बाद उन यात्रियों की टिकट देख सकते हैं, जो 10 बजे बाद ही ट्रेन में बैठे हैं. रात में ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को टीटीई को रात में भी टिकट और आईडी दिखानी होगी.
10 बजे बाद मिडिल बर्थ के लिए नियम
रेलवे के नियम के मुताबिक, मिडिल बर्थ वाला यात्री अपनी बर्थ पर 10 बजे रात से सुबह 6 बजे तक ही सो सकता है. रात 10 से पहले अगर कोई यात्री मिडिल बर्थ खोलने से रोकना चाहे तो रोका जा सकता है. वहीं, सुबह 6 बजे के बाद बर्थ को नीचे करना होगा, ताकि दूसरे यात्री लोअर बर्थ पर बैठ सकें.
11 बजे बाद चार्जिंग नहीं कर सकते
कई जोन की ट्रेन में रात 11 बजे ट्रेन में बिजली की सप्लाई बंद कर दी जाती है. यानी अगर रात का सफर है तो आपको 11 बजे से पहले ही मोबाइल या लैपटॉप चार्ज करना होगा. अब कई ट्रेन में रात में चार्जिंग की सुविधा नहीं है.
[metaslider id="347522"]